श्रीनगर-नशे में धुत डॉक्टर साहब कोतवाली को होटल समझकर घुस गये अंदर , फिर हुआ गजब का ड्रामा

श्रीनगर-न्यूज टुडे नेटवर्क-नशा इंसान को क्या से क्या बना देता है। वही नशे में इंसान अपनी सुधबुध खो बैठता है। ऐसा ही हुआ श्रीनगर के एक मेडिकल कॉलेज में तैनात डाक्टर के साथ। डॉक्टर साहब कोतवाली को होटल समझकर घुस गए। इसके बाद कोतवाली परिसर में जाकर वह कार के अंदर आराम करने लगे। जब
 | 
श्रीनगर-नशे में धुत डॉक्टर साहब कोतवाली को होटल समझकर घुस गये अंदर , फिर हुआ गजब का ड्रामा

श्रीनगर-न्यूज टुडे नेटवर्क-नशा इंसान को क्या से क्या बना देता है। वही नशे में इंसान अपनी सुधबुध खो बैठता है। ऐसा ही हुआ श्रीनगर के एक मेडिकल कॉलेज में तैनात डाक्टर के साथ। डॉक्टर साहब कोतवाली को होटल समझकर घुस गए। इसके बाद कोतवाली परिसर में जाकर वह कार के अंदर आराम करने लगे। जब ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की नजर उनपर पड़ी तो वह हैरत में पड़ गए। इसके बाद पुलिस ने उनका ड्रंक एंड ड्राइव में चालान कर दिया। दूसरे दिन दो अन्य डॉक्टर जमानत देकर अपने साथ ले गए। जिसके बाद यह मामला चर्चा का विषय बना रहा।

श्रीनगर-नशे में धुत डॉक्टर साहब कोतवाली को होटल समझकर घुस गये अंदर , फिर हुआ गजब का ड्रामा

आराम करने पहुंचा कोतवाली

बताया जा रहा है कि मेडिकल कॉलेज में तैनात एक डॉक्टर देर रात कोतवाली परिसर में एक कार से आये। कार रूकी लेकिन उसके अंदर से कोई बाहर नहीं निकला। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस कर्मियों को शक हुआ तो उन्होंने कार के अंदर झांकर देखा। कार में एक व्यक्ति बेसुध हालात में पड़ा था। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने उससे सवाल किये तो वह बोला कि वह आराम कर रहा है। इसके बाद पूछताछ की तो पता चला कि वह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है। बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकालकर एल्कोमीटर से जांच की गई। ड्रंक एंड ड्राइव का केस दर्ज जांच में पुष्टि होने पर ड्रंक एंड ड्राइव का केस दर्ज करते हुए कार को सीज कर दिया गया। डॉक्टर पर पूर्व में भी ड्रंक एंड ड्राइव का केस दर्ज हो चुका है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub