नई दिल्ली- कैरिबियाई दौरे के लिए टीम इंडिया में नये चेहरों की भरमार, नये कप्तान के साथ इन नये खिलाडिय़ों पर दांव खेलेंगी इंडिया

नई दिल्ली-कैरिबियाई दौरे पर जिन नए चेहरों को मौका मिल सकता है, उनमें दीपक चाहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी और आवेश खान का नाम शामिल है। चाहर ने आईपीएल में इस बार 17 मैचों में 22 विकेट लिए थे जबकि खलील के खाते में 19 विकेट थे। स्पिनरों में राहुल चाहर, मयंक मारकंडे और श्रेयस
 | 
नई दिल्ली- कैरिबियाई दौरे के लिए टीम इंडिया में नये चेहरों की भरमार, नये कप्तान के साथ इन नये खिलाडिय़ों पर दांव खेलेंगी इंडिया

नई दिल्ली-कैरिबियाई दौरे पर जिन नए चेहरों को मौका मिल सकता है, उनमें दीपक चाहर, खलील अहमद, नवदीप सैनी और आवेश खान का नाम शामिल है। चाहर ने आईपीएल में इस बार 17 मैचों में 22 विकेट लिए थे जबकि खलील के खाते में 19 विकेट थे। स्पिनरों में राहुल चाहर, मयंक मारकंडे और श्रेयस गोपाल भी भारतीय टीम में अपनी जगह पा सकते हैं।

बल्लेबाजी में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर को मौका मिल सकता है। गिल ने आईपीएल में 296 रन बनाए थे। टेस्ट सीरीज 22 अगस्त से शुरू होगी, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी होगी। कोहली और बुमराह के टेस्ट में लौटने की उम्मीद है।

नई दिल्ली- कैरिबियाई दौरे के लिए टीम इंडिया में नये चेहरों की भरमार, नये कप्तान के साथ इन नये खिलाडिय़ों पर दांव खेलेंगी इंडिया

धोनी के संन्यास पर संशय बरकरार

बता दे वेस्टइंडीज दौरे की शुरूआत 3 अगस्त से हो रही है। टीम में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी की जगह को लेकर संशय बरकरार है। वल्र्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद माना जा रहा था कि धोनी संन्यास ले लेंगे। लेकिन अभी इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो 38 वर्षीय धोनी को संन्यास के बारे में सोचना होगा। वही वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित शर्मा को कप्तानी मिलनी तय है।

नई दिल्ली- कैरिबियाई दौरे के लिए टीम इंडिया में नये चेहरों की भरमार, नये कप्तान के साथ इन नये खिलाडिय़ों पर दांव खेलेंगी इंडिया

कोहली, बुमराह, धवन को आराम

इस दौरे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी-20 और वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है। 22 अगस्त से शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह उपलब्ध रहेंगे क्योंकि ये टेस्ट सीरीज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है।

विश्व कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हुए शिखर धवन के उपलब्ध रहने पर कोई आधिकारिक बमने नहीं आया है। माना जा रहा है कि शिखर धवन को आगे भी आराम दिया जा सकता है उनकी जगह मयंक अग्रवाल को बतौर ओपनर वेस्टइंडीज दौरे पर भेजा जा सकता है।
्र