तीसरे एथलीट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेक ओलंपिक समिति ने जांच शुरू की

टोक्यो, 22 जुलाई (आईएएनएस)। चेक ओलंपिक समिति ने तीसरे एथलीट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जांच शुरू कर दी है।
 | 
तीसरे एथलीट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चेक ओलंपिक समिति ने जांच शुरू की टोक्यो, 22 जुलाई (आईएएनएस)। चेक ओलंपिक समिति ने तीसरे एथलीट के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जांच शुरू कर दी है।

चेक गणराज्य की बीच वालीबॉल खिलाड़ी मरकेटा नाउच स्लूकोवा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। वह चेक गणराज्य के दल की पांचवीं सदस्य और तीसरी एथलीट हैं जो इस वायरस की चपेट में आई है।

रिपोर्ट के अनुसार, चेक ओलंपिक समिति ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि क्या इन लोगों ने अपनी जिम्मेदारी को नजरअंदाज किया, जिसके कारण ये लोग इस वायरस की चपेट में आए।

रिपोर्ट में कहा, समिति के अध्यक्ष जिरी केजवाल ने कहा कि जांच इस बात पर ध्यान केंद्रित रहेगी कि क्या चार्टर उड़ान से पहले, इसके दौरान और बाद में कोरोना के प्रसार के खिलाफ सुरक्षा उपायों का पालन किया गया था और क्या कुछ व्यक्तियों ने यात्रा के दौरान अपने कर्तव्यों की उपेक्षा की थी।

चेक गणराज्य के पुरुष टेबल टेनिस खिलाड़ी पावेल सिरुकेक और पुरुष बीच वालीबॉल के खिलाड़ी ओंद्रेज पेरुसिक भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

--आईएएनएस

एसकेबी/एएनएम

WhatsApp Group Join Now