Sonu Sood: प्रवासियों को घर भिजवाने के साथ-साथ अब रोजगार भी देंगे सोनू सूद

अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) लॉकडाउन से लगातार प्रवासियों (Migrant) को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। साथ ही वे लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। गुरुवार को सोनू सूद ने अपने 47वें जन्मदिन पर प्रवासी कामगारों को तीन लाख नौकरियों (Jobs) के इंतजाम की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने
 | 
Sonu Sood: प्रवासियों को घर भिजवाने के साथ-साथ अब रोजगार भी देंगे सोनू सूद

अभिनेता सोनू सूद (Actor Sonu Sood) लॉकडाउन से लगातार प्रवासियों (Migrant) को उनके घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं। साथ ही वे लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। गुरुवार को सोनू सूद ने अपने 47वें जन्मदिन पर प्रवासी कामगारों को तीन लाख नौकरियों (Jobs) के इंतजाम की घोषणा की है। इसके लिए उन्होंने अमेज़ॉन, ट्राइडेंट, सिटी, सुडैक्सो और क्वेस कॉर्प जैसी कई बड़ी कंपनियों (Companies) से करार किया है।
Sonu Sood: प्रवासियों को घर भिजवाने के साथ-साथ अब रोजगार भी देंगे सोनू सूदसोनू सूद ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए बताया कि ‘मेरे जन्मदिन पर प्रवासी भाइयों के लिए तीन लाख नौकरियों का करार। ये नौकरियां अच्छा वेतन, भविष्य निधि, ईएसआई और अन्य लाभ प्रदान करती है।’ साथ ही सोनू सूद ने हेस्टैक लगाते हुए लिखा ‘अब इंडिया बनेगा कामयाब।’

सोनू सूद ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भी कदम उठाया है उन्होंने इंस्टाग्राम वह टि्वटर पर ‘मेरा बिहार : बाढ़ राहत सेवा’ और ‘मेरा असम : बाढ़ रहा सेवा’ की शुरुआत किए जाने के संबंध में दो तस्वीरें साझा की हैं। इस दोनों सेवाएं ‘प्रवासी रोजगार’ की पहल है। सोनू सूद प्रवासियों को काम दिलाने के लिए ‘प्रवासी रोजगार डॉट कॉम’ नामक वेबसाइट की शुरुआत की है। साथ ही विशेष हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

http://www.narayan98.co.in/

Sonu Sood: प्रवासियों को घर भिजवाने के साथ-साथ अब रोजगार भी देंगे सोनू सूद

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8