सोमेश्वर -दीवाली में रॉकेट से फैक्ट्री भडक़ी आग, 90 लाख रुपये लीसा स्वाहा

Almora News- दीवाली पर सोमेश्वर स्थित एक लीसा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल मन गया। बताया जा रहा है कि फैक्टी में दिवाली के दौरान जलाये गये रॉकेट से आगलगी। सूचना पर तीन दमकल की गाडिय़ा मौके पर पहुंची। आग को बुझाने में चार घ्ंाटे लग गये। मामला
 | 
सोमेश्वर -दीवाली में रॉकेट से फैक्ट्री भडक़ी आग, 90 लाख रुपये लीसा स्वाहा

Almora News- दीवाली पर सोमेश्वर स्थित एक लीसा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल मन गया। बताया जा रहा है कि फैक्टी में दिवाली के दौरान जलाये गये रॉकेट से आगलगी। सूचना पर तीन दमकल की गाडिय़ा मौके पर पहुंची। आग को बुझाने में चार घ्ंाटे लग गये। मामला सोमेश्चर के अधूरियां गांव का है। कारखाना संचालकों के अनुसार आग से करीब 90 लाख रुपये की क्षति हुई है।

सोमेश्वर -दीवाली में रॉकेट से फैक्ट्री भडक़ी आग, 90 लाख रुपये लीसा स्वाहा

हादसा देर रात का है। अधूरिया गांव के पास ताकुला स्वराज मंडल के कारखाने में लीसे से बिरोजाए तारपीन व वार्निश बनाया जाता है। दिवाली की रात फैक्ट्री भीषण आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही है कि आग लगते समय कामगार और कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आग इतनी तेज थी कि कारखाना 60 फीसदी जल चुका था। आशंका जताई कि जलता रॉकेट प्लांट में गिराए जिससे आग लगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub