Unlock-1: अगर जा रहे हैं मॉल, होटल या रेस्टोरेंट, तो जान लीजिए यह गाइडलाइंस

8 जून यानी कल से देश में अनलॉक-1 (unlock-1) जारी हो रहा है। इसमें यूपी सरकार ने अपनी गाइडलाइंस (guidelines) के अनुसार शॉपिंग मॉल, होटल व रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दी है। शॉपिंग मॉल (shopping mall), होटल (hotel) एवं रेस्टोरेंट (restaurant) में गेमिंग जोन (gaming zone) एवं बच्चों के खेलने के स्थान बंद रहेंगे। मॉल
 | 
Unlock-1: अगर जा रहे हैं मॉल, होटल या रेस्टोरेंट, तो जान लीजिए यह गाइडलाइंस

8 जून यानी कल से देश में अनलॉक-1 (unlock-1) जारी हो रहा है। इसमें यूपी सरकार ने अपनी गाइडलाइंस (guidelines) के अनुसार शॉपिंग मॉल, होटल व रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति दी है। शॉपिंग मॉल (shopping mall), होटल (hotel) एवं रेस्टोरेंट (restaurant) में गेमिंग जोन (gaming zone) एवं बच्चों के खेलने के स्थान बंद रहेंगे। मॉल के अंदर सिनेमा हॉल भी बंद रहेंगे।
Unlock-1: अगर जा रहे हैं मॉल, होटल या रेस्टोरेंट, तो जान लीजिए यह गाइडलाइंस
निर्देशानुसार भुगतान सिर्फ डिजिटल माध्यम (digital medium) के जरिए होगा। सीटिंग क्षमता के 50% से ज्यादा लोग रेस्टोरेंट में नहीं बैठ सकेंगे। साथ ही रेस्टोरेंट में डिस्पोजेबल मेन्यू (disposable menu) और कपड़े के नैपकिन (napkin) के स्थान पर अच्छी गुणवत्ता के पेपर नैपकिन का प्रयोग किया जाना अनिवार्य है।

जान लीजिए मॉल, होटल एवं रेस्टोरेंट से संबंधित गाइडलाइंस को-
• सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगातार चालू हालत में रहने चाहिए।
• प्रवेश द्वार पर एल्कोहल युक्त सेनेटाइजर का प्रयोग किया जाए एवं इंफ्रारेड थर्मामीटर की भी यथासंभव व्यवस्था की जाए।
• जिन व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं होंगे, केवल उन्हें ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
• फेस कवर या मास्क पहनने वाले ग्राहकों को ही प्रवेश करने की अनुमति होगी। मॉल, रेस्टोरेंट एवं होटल के अंदर रहने के दौरान पूरे समय तक उन्हें यह पहने रहना होगा।
• मॉल, होटल व रेस्टोरेंट प्रबंधन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का पालन कराने के लिए पर्याप्त स्टाफ तैनात किया जाएगा।
• स्वचालित सीढ़ियों का इस्तेमाल करते समय भी सीढ़ियों पर पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।
• एयर कंडीशनरों का प्रयोग करते समय तापमान 24-30 डिग्री के बीच एवं आर्द्रता 40 से 70 प्रतिशत के बीच रखनी होगी। क्रास वेंटीलेशन का प्रबंधन इस प्रकार होना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा ताजी हवा अंदर आ सके।
• होटल के रिसेप्शन पर अतिथियों के पहचान पत्र के साथ विस्तृत जानकारी (ट्रैवेल हिस्ट्री व चिकित्सकीय स्थिति आदि) और स्व घोषणा पत्र भी लिया जाए।
• होटल में अतिथियों के सामान आदि को उनके कमरों में भेजने से पहले कीटाणु रहित करना आवश्यक होगा।
• होटल को अपने स्टाफ के साथ-साथ अतिथियों को भी उचित व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण जैसे फेस कवर, फेस मास्क, ग्लव्स व हैंड सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराना होगा।
• होटल के डाइनिंग के स्थान पर रूम सर्विस को बढ़ावा दिया जाए और रूम के दरवाजे पर ही फूड आइटम्स के पैकेट रख दिए जाएं और उसे सीधे अतिथि के हाथों में न दिया जाए।