Lockdown-4: लॉकडाउन-4 में दो जोन और बढ़े, जानें किस जोन में कितनी हैं पाबंदियां

सरकार ने कोरोना संक्रमण (Corona infection) की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन (lockdown) दो हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया है। लॉक डाउन अब 31 मई को खत्म होगा। लेकिन लॉकडाउन 4 की खास बात यह है कि इस बार तीन जोन नहीं बल्कि इलाकों को पांच जोनों (five zones) में बांटा जाएगा। केंद्र सरकार
 | 
Lockdown-4: लॉकडाउन-4 में दो जोन और बढ़े, जानें किस जोन में कितनी हैं पाबंदियां

सरकार ने कोरोना संक्रमण (Corona infection) की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन (lockdown) दो हफ्तों के लिए और बढ़ा दिया है। लॉक डाउन अब 31 मई को खत्म होगा। लेकिन लॉकडाउन 4 की खास बात यह है कि इस बार तीन जोन नहीं बल्कि इलाकों को पांच जोनों (five zones) में बांटा जाएगा।
Lockdown-4: लॉकडाउन-4 में दो जोन और बढ़े, जानें किस जोन में कितनी हैं पाबंदियां
केंद्र सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन (guideline) के मुताबिक पिछली बार इलाकों को तीन जोन में बांटा गया था। जिसका निर्धारण केंद्र सरकार के मानकों के आधार पर किया जाता था। लेकिन इस बार इलाकों को कंटेनमेंट (containment), बफर (buffer), रेड, ग्रीन और ऑरेंज जोन में बांटा जाएगा।

गाइडलाइन के मुताबिक, कंटेनमेंट और बफर जोन, रेड और ऑरेंज जोन के भीतर होंगे जिनका निर्धारण जिला प्रशासन करेगा। ऐसा भी कह सकते हैं कि मुख्‍य रूप से अभी भी तीन जोन ही होंगे। बाकी के दो जोन रेड और ऑरेंज जोन (red and orange zone) के भीतर निर्धारित किए जाएंगे।