COVID-19: कोरोना पर काबू पाने के लिए देश में चल रही है चार किस्म के टीकों पर शोध

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के खिलाफ पूरा देश लड़ रहा है। देश में 30 समूह कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं। कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए चार किस्म के टीके होते हैं और चारों किस्म के टीके देश (Country) में तैयार किए जा रहे हैं। डॉ. राघवन
 | 
COVID-19: कोरोना पर काबू पाने के लिए देश में चल रही है चार किस्म के टीकों पर शोध

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के खिलाफ पूरा देश लड़ रहा है। देश में 30 समूह कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने की कोशिश में लगे हुए हैं।  कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए चार किस्म के टीके होते हैं और चारों किस्म के टीके देश (Country) में तैयार किए जा रहे हैं।

COVID-19: कोरोना पर काबू पाने के लिए देश में चल रही है चार किस्म के टीकों पर शोधडॉ. राघवन एवं नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में कोरोना वायरस पर चल रहे अनुसंधान (Research) के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ चार किस्म के टीके होते हैं। एक एमआरएनए वैक्सीन (MRNI Vaccine) जिसमें वायरस का जेनेटिक मेटिरियल का कंपोनेंट लेकर इंजेक्ट किया जाता है। दूसरा स्टैंडर्ड टीका (Standard Vaccine) होता है जिसमें वायरस के कमजोर प्रतिलिपि को टीके के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। तीसरे ‌टीके में किसी और वायरस की बैकबोन में कोरोना के प्रोटीन की कोडिंग की जाती है। और चौथे टीके में लैब में वायरस का प्रोटीन तैयार किया जाता है। देश में इन चारों किस्म के टीकों पर काम चल रहा है।

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

COVID-19: कोरोना पर काबू पाने के लिए देश में चल रही है चार किस्म के टीकों पर शोध

http://www.narayan98.co.in/