BAREILLY: प्रशासन ने बरेली के कोरोना मुक्‍त की शासन को भेजी रिपोर्ट, जानें बरेली को कब तक ग्रीन जोंन में किया जाएगा शामिल

बरेली: सभी कोरोना मरीजों (Corona patients) को ठीक होने के बाद बुधवार को छुट्टी दे दी गई। इसके बाद डीएम के आदेश पर बरेली के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों (Hotspot areas) से पाबंदी हटा ली गई। बरेली में मौजूद सभी हॉटस्पॉट खत्म होने के की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। इसके बाद उम्मीद जताई जा
 | 
BAREILLY: प्रशासन ने बरेली के कोरोना मुक्‍त की शासन को भेजी रिपोर्ट, जानें बरेली को कब तक ग्रीन जोंन में किया जाएगा शामिल

बरेली: सभी कोरोना मरीजों (Corona patients) को ठीक होने के बाद बुधवार को छुट्टी दे दी गई। इसके बाद डीएम के आदेश पर बरेली के सभी हॉटस्पॉट क्षेत्रों (Hotspot areas) से पाबंदी हटा ली गई। बरेली में मौजूद सभी हॉटस्पॉट खत्म होने के की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि लॉकडाउन-4 के लागू होने से पहले बरेली ग्रीन जोन (Green Zone) में शामिल हो जाएगा।

BAREILLY: प्रशासन ने बरेली के कोरोना मुक्‍त की शासन को भेजी रिपोर्ट, जानें बरेली को कब तक ग्रीन जोंन में किया जाएगा शामिलहजियापुर के कोरोना संक्रमित की मौत के बाद बरेली को रेड जोन (Red zone) घोषित किया गया था। इसके बाद बरेली में तीन और कोरोना संक्रमित पाए गए, जो पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। इसके बाद प्रशासन ने चैन की सांस ली। प्रशासन की ओर से बरेली में कोरोना संक्रमण (Corona infection) की मौजूदा स्थिति की रिपोर्ट (Report) शासन को भेज दी गई है। प्रशासन को उम्मीद है कि एक-दो दिन में कोई नया केस नहीं मिला तो सरकार बरेली को ऑरेंज जोन में शामिल करेंगी।