Smart city project: राइफल क्लब के ओपन जिम में देख पाएंगे अंग्रेजों के जमाने के हथियार

बरेली प्रशासन राइफल क्लब की खाली जमीन पर मल्टीपरपज हॉल और ओपन जिम (Multipurpose Hall & Open Gym) बनाने की तैयारी में है। इसमें अंग्रेजों के जमाने के राइफल क्लब की बिल्डिंग और शूटिंग रेंज (Shooting range) को संवार दिया गया है। अब लोग अंग्रेजों के जमाने के हथियारों का दीदार करने और एक्सरसाइज का
 | 
Smart city project: राइफल क्लब के ओपन जिम में देख पाएंगे अंग्रेजों के जमाने के हथियार

बरेली प्रशासन राइफल क्लब की खाली जमीन पर मल्टीपरपज हॉल और ओपन जिम (Multipurpose Hall & Open Gym) बनाने की तैयारी में है। इसमें अंग्रेजों के जमाने के राइफल क्लब की बिल्डिंग और शूटिंग रेंज (Shooting range) को संवार दिया गया है। अब लोग अंग्रेजों के जमाने के हथियारों का दीदार करने और एक्सरसाइज का मजा एक साथ ले पाएंगे। जिसकी कवायद प्रशासन ने अपने स्तर पर शुरु कर दी है। वहीं अफसरों ने इसका खाका खीचकर निरीक्षण (inspection) आदि करने की प्रक्रिया को भी लगभग पूरा कर लिया है।
Smart city project: राइफल क्लब के ओपन जिम में देख पाएंगे अंग्रेजों के जमाने के हथियारशहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart city project) के तहत एरिया बेस्ड डेवलपमेंट में शामिल सिविल लाइंस में राइफल क्लब (Rifle club) की जमीन पर एक और ओपन जिम तैयार किया जाएगा। इसके लिए डीएम नितीश कुमार ने इसका निरीक्षण भी कर चुके है। डीएम नितीश कुमार ने बताया कि यहां एक्सरसाइज (excercise) के लिए 15 तरह की मशीनें लगाई जाएंगी। इसमें चिनअप, पुशअप, लेग प्रेस, रोइंग, डबल क्रॉस वॉकर, ट्विस्टर और सिटअप आदि होंगी। कमर की स्ट्रेंथ (Strength) बढ़ाने समेत साइकिलिंग की सुविधा भी होगी। इसके अलावा राइफल क्लब में बेकार हो चुके पुराने हथियारों का डिस्प्ले काउंटर (Weapon display counter) बनाया जाएगा। यहां शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले हथियारों के साथ अंग्रेजों के समय के टाइप राइटर और फोन भी लोगों के देखने के लिए रखे जाएंगे। 
                     http://www.narayan98.co.in/
Smart city project: राइफल क्लब के ओपन जिम में देख पाएंगे अंग्रेजों के जमाने के हथियार                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8