Smart City Bareilly: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत करीब सौ करोड़ रुपये में तैयार की जाएंगी इतने किलोमीटर की सड़कें

बरेली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (Smart City Projects) के तहत 93 करोड़ रुपये की लागत से 25 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। एरिया बेस्ड डवलपमेंट एरिया की सड़कों को स्मार्ट (smart Roads) बनाने खाका तैयार कर लिया गया है। 25 किमी की सड़कों को चौड़ीकरण के साथ उसको खूबसूरत बनाने की प्लानिंग भी है। सड़क किनारे
 | 
Smart City Bareilly: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत करीब सौ करोड़ रुपये में तैयार की जाएंगी इतने किलोमीटर की सड़कें

बरेली स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट (Smart City Projects) के तहत 93 करोड़ रुपये की लागत से 25 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। एरिया बेस्ड डवलपमेंट एरिया की सड़कों को स्मार्ट (smart Roads) बनाने खाका तैयार कर लिया गया है। 25 किमी की सड़कों को चौड़ीकरण के साथ उसको खूबसूरत बनाने की प्लानिंग भी है।
Smart City Bareilly: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत करीब सौ करोड़ रुपये में तैयार की जाएंगी इतने किलोमीटर की सड़केंसड़क किनारे पार्किंग और पथ-वे की व्यवस्था भी होगी। सडकों के किनारे डक्ट (Duct) बनाए जाएंगे। इसके साथ बिजली के तारों से लेकर हर तरह की केबल अंडरग्राउंड (Underground) होगी। स्मार्ट सिटी बरेली के महाप्रबंधक संजय सिंह चौहान ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर प्लानिंग बनी है। एबीडी एरिया की सड़कों का सौन्दर्यीकरण (Beautification) किया जाना है। पहले फेज में गांधी उद्यान से चौपला होते हुए जंक्शन रोड होते हुए चौकी चौराहे की सड़कों को निर्माण, सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। नगर निगम कार्यालय के सामने वाली सड़क को भी चमकाने की प्लानिंग (Planning) है।

http://www.narayan98.co.in/

Smart City Bareilly: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्‍ट के तहत करीब सौ करोड़ रुपये में तैयार की जाएंगी इतने किलोमीटर की सड़कें

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

सड़कों के किनारे पार्किंग और लगेंगी युक्त लाइटें: रोड किनारे लोगों के बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी। रोशनी के लिए सेंसर युक्त लाइटें (Censored lights) लगाई जाएगी जो अपने आप रात में जलेंगी और दिन को बंद हो जाएगी। इसके अलावा सड़कों के किनारे पार्किंग की व्यवस्था होगी। इसके लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। नगर निगम के सामने और गांधी उद्यान के पास यह पार्किंग की व्यवस्था होगी।