सितारगंज-इन मांगों को लेकर चेयरमैन बैठे अनशन पर, जानिये क्या है पूरा मामला

सितारगंज-आज सिसौना बाजार सितारगंज में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में हरीश दुबे चेयरमैन नगरपालिका सितारगंज, राज कुमार मजूमदार एनएसयूआई अध्यक्ष विधानसभा सितारगंज, जयचंद कंबोज, हेमचंद्र भट्ट के साथ मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेकर सिडकुल से सितारगंज तक भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्माण, सडक़ पुननिर्माण, सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजनों एवं घायलों को
 | 
सितारगंज-इन मांगों को लेकर चेयरमैन बैठे अनशन पर, जानिये क्या है पूरा मामला

सितारगंज-आज सिसौना बाजार सितारगंज में अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में हरीश दुबे चेयरमैन नगरपालिका सितारगंज, राज कुमार मजूमदार एनएसयूआई अध्यक्ष विधानसभा सितारगंज, जयचंद कंबोज, हेमचंद्र भट्ट के साथ मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेकर सिडकुल से सितारगंज तक भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्माण, सडक़ पुननिर्माण, सडक़ दुर्घटना में मृतकों के परिजनों एवं घायलों को मुआवजा की मांग को लेकर बैठे।

हल्द्वानी- इस पार्षद के खिलाफ कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा, जाने क्या है पूरा मामला

बता दें कि पूर्व बीडीसी रमेश राणा जिनकी कुछ दिन पूर्व सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हुई थी, उनके भाई रोहित राणा ने अनशन शुरू करवाया। इस दौरान मोहन सनवाल, बलवीर सिंह बल्ली, सोनू माटा, सोनिया चंद्रा, पुष्पा लोहिया, ललिता देवी, निरमा वती, ओमप्रकाश सिंह राणा, पूरन चौहान आदि मौजूद थे।