सितारगंज- ग्रीस से घूमकर लौटी युवती, कोरोना वायरस के डर से गांव में हडक़ंप

कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनियां में छाया हुआ है। हर देश इससे बचने के उपाय लगातार देश की जनता तक पहुंचा रहा है। लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाही भी कर है। वही कई विदेश देश में मौजूद है तो कई लोग विदेशों से भारत वापसी कर रहे है। ऐसे मेें सितारगंज की एक युवती
 | 
सितारगंज- ग्रीस से घूमकर लौटी युवती, कोरोना वायरस के डर से गांव में हडक़ंप

कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनियां में छाया हुआ है। हर देश इससे बचने के उपाय लगातार देश की जनता तक पहुंचा रहा है। लेकिन इसके बावजूद लोग लापरवाही भी कर है। वही कई विदेश देश में मौजूद है तो कई लोग विदेशों से भारत वापसी कर रहे है। ऐसे मेें सितारगंज की एक युवती विगत दिनों अपने घर पहुंची तो गांव में हडक़ंप मच गया। युवती ग्रीस से घूमकर लौटी तो कोरोना वायरस के डर से गांव में संदेह का मामला बढ़ गया।

सितारगंज- ग्रीस से घूमकर लौटी युवती, कोरोना वायरस के डर से गांव में हडक़ंप

इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी। सूचना मिलते ही खुफिया एजेंसी, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम युवती के घर पहुंची और थर्मल स्कैनिंग की। युवती ने बताया कि उसे दिल्ली में दो बार जांच के बाद ही घर भेजा गया है। युवती बिजटी गांव की रहने वाली है। पांच महीने पहले वह ग्रीस की राजधानी एथेंस घूमने गई थी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub