नैनीताल- लाखों लेकर युवाओं को दिखाएं भारतीय सेना के सपने, फर्जी कर्नल ने ऐसे भेजे फर्जी कॉल लैटर

नैनीताल- न्यूज टुडे नेटवर्क: यहां फर्जी कर्नल बनकर भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस जानकारी मुताबिक औरैया के कुलासर वरूर निवासी सूर्यप्रताप को कानपुर पुलिस ने रेल बाजार थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। अब नैनीताल पुलिस उसे रिमांड पर लेने की
 | 
नैनीताल- लाखों लेकर युवाओं को दिखाएं भारतीय सेना के सपने, फर्जी कर्नल ने ऐसे भेजे फर्जी कॉल लैटर

नैनीताल- न्यूज टुडे नेटवर्क: यहां फर्जी कर्नल बनकर भारतीय सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस जानकारी मुताबिक औरैया के कुलासर वरूर निवासी सूर्यप्रताप को कानपुर पुलिस ने रेल बाजार थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। अब नैनीताल पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी है। मूल रूप से अल्मोड़ा निवासी कमल किशोर ने शुक्रवार शाम को मल्लीताल कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके बाद फर्जी कर्नल के खिलाफ धारा-420 के तहत केस दर्ज किया गया था। कमल के अनुसार, फर्जी कर्नल ने सेना में भर्ती कराने के लिए पहले छह लाख की डिमांड की थी। लेकिन बाद में अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फसाकर तीन लाख में सौदा पक्का किया।

नैनीताल- लाखों लेकर युवाओं को दिखाएं भारतीय सेना के सपने, फर्जी कर्नल ने ऐसे भेजे फर्जी कॉल लैटर

कमल के अनुसार जब बातचीत में सौदा पक्का हो गया तो नौ मई को डाक से कॉल लेटर भी आ गया, जिसे अल्मोड़ा से पोस्ट किया गया था। इस पर उसे शक हो गया। कर्नल कुछ दिन पहले होटल कर्मी महेश असवाल के साथ बागेश्वर चला गया। वहां उसकी मुलाकात शिक्षक कल्याण सिंह मनकोटी से हुई। मनकोटी भी फर्जी कर्नल के बहकावे में आ गया और कई लोगों को भर्ती कराने के बारे में सोचा। इसे लेकर बंद कमरे में फर्जी कर्नल की उनकी एक घंटे तक बात हुई। हालांकि बाद में शिक्षक को आभास हो गया कि कर्नल फर्जी है। इस पर उन्होंने आरोपित से पैसे वापस मांगे।

नैनीताल- लाखों लेकर युवाओं को दिखाएं भारतीय सेना के सपने, फर्जी कर्नल ने ऐसे भेजे फर्जी कॉल लैटर

कानपुर से किया गिरफ्तार

ठगे जाने से बाल-बाल बचा रिश्तेदार ठगी का एक और शिकार मनोज ने बताया कि उसने कर्नल को तीन लाख देने के लिए 76 हजार के जेवर बैंक में गिरवी रखे। 40 हजार अल्मोड़ा में बहन अंजना से उधार लिए, जबकि एक लाख रुपये भाई विनोद के साढू़ बंशीलाल से लिए। बंशी राजस्थान में जॉब करता है। 25 हजार बहन के ससुर से, 30 हजार ताऊ धनीराज से, 20 हजार ताऊ के बेटे बिशन से उधार लिए। मनोज के अनुसार बंशी भी अपने भाई को भर्ती कराने के लालच में नैनीताल आया था और कॉल लेटर आने के बाद एक लाख रुपये देने का सौदा किया था, मगर अब वह इससे बच गया। सुनील मीणा, एसएसपी ने बताया कि फरार फर्जी कर्नल को उत्तर प्रदेश पुलिस ने कानपुर के रेल बाजार थानाक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ वहां भी संबंधित थाने में युवकों को फौज में भर्ती कराने के एवज में ठगी का केस दर्ज है। इस केस में वह छह साल से वांछित है। उसे अब वारंट बी के तहत लाकर पूछताछ की जाएगी। पीडि़तों ने अन्य जिसका भी नाम लिया है, उन्हें भी 120 बी का आरोपित बनाया जाएगा।