हल्द्वानी- शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल शुरू, इन खिलाडिय़ों ने मारा मैदान

Haldwani News- आज दि शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन रमेश शर्मा, प्रबन्ध निदेशक अनिल जोशी, निदेशक सुनील जोशी, प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी ने किया। सर्वप्रथम बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। उसके बाद पिछले वर्ष वार्षिक खेल में प्रथम स्थान पर रहे
 | 
हल्द्वानी- शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल शुरू, इन खिलाडिय़ों ने मारा मैदान

Haldwani News- आज दि शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरमैन रमेश शर्मा, प्रबन्ध निदेशक अनिल जोशी, निदेशक सुनील जोशी, प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी ने किया। सर्वप्रथम बच्चों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। उसके बाद पिछले वर्ष वार्षिक खेल में प्रथम स्थान पर रहे अजय पिलखवाल ने मशाल दौड़ के साथ प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। शिवालिक स्कूल के चेयरमैन रमेश शर्मा ने वार्षिक खेल में भाग ले रहे सभी खिलाडिय़ों का उत्सावद्र्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक अनिल जोशी ने सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई।

हल्द्वानी- शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल शुरू, इन खिलाडिय़ों ने मारा मैदान
इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेल जैसे 1500 मी, 800 मी., 400 मी. दौड़, 200 मी. दौड़, 100 मी. दौड़ लंबी कूद, बॉल था्रे, त्रिकूद, रिले रेस आदि का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी कक्षाओं के विद्यार्थी भाग ले रहे है। इन खेलों को सफल बनाने में विद्यालय के सभी अध्यापकों व समस्त कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर उमेश पन्त, राहुल जोशी, शिखा वर्मा, भुवन पाण्डे, ललित काण्डपाल, सिद्धार्थ बिष्ट, उमेश जोशी, बी लोहनी, हिमानी राना, मनी मल्होत्रा, रेखा भट्ट, प्रमिला पवार, देवेन्द्र अधिकारी, प्रकाश धपोला, महिपाल थापा, मेघा बिष्ट, मेघा अग्रवाल आदि मौजूद थे।

हल्द्वानी- शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल शुरू, इन खिलाडिय़ों ने मारा मैदान
आज प्रथम दिन के खेल में 20 मीटर रेस (प्री नर्सरी) बालक वर्ग में प्रथम निकेतन राना, द्वितीय अक्षत अग्रवाल तृतीय मानविक पाठक रहे जबकि बालिका वर्ग में प्रथम मानसबी गिरि, द्वितीय अवनि, तृतीय में प्रिशा कोठारी, रिले रेस के एस-1बालक तथा बालिका वर्ग में प्रथम मनुश्री पन्त, दिव्यान्शी, कृष्णा काण्डपाल, विहान और द्वितीय उदय, वसुधा, भाव्यांश, उन्नति रहे। स्किपिंग रेस के एस-2 बालक वर्ग में प्रथम आयान, द्वितीय उज्जवल, तृतीय सक्षम, रूद्र 800 मीटी रेस (कक्षा 6 से कक्षा 8) बालक वर्ग में प्रथम रियान्स सिंह, द्वितीय आशीष बिष्ट रहे।

हल्द्वानी- शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेल शुरू, इन खिलाडिय़ों ने मारा मैदान

बालिका वर्ग में प्रथम गुंजन जोशी, द्वितीय वेदिका बिष्ट रहे। वहीं लम्बी कूद कक्षा 3 से कक्षा 5 बालक वर्ग में प्रथम, आशीष देवपा, द्वितीय साहिल प्रसाद, बालिका वर्ग में प्रथम स्वर्णिमा जोशी, द्वितीय में पूर्वी कुमाया रहे। इसके अलावा 400 मीटर रेस की में कक्षा 3 से कक्षा 5 बालिका वर्ग मे प्रथम शिखा बिष्ट, द्वितीय यासिका रहे। 50 मीटर रेस में कक्षा 1 से कक्षा 3 बालिका वर्ग में प्रथम तुलिका जोशी, द्वितीय समायरा कन्याल और तृतीय शिया बिष्ट रही।