शिवसेना सांसद प्रियंका ने कहा- कोरोना वैक्सीनेशन में निजी अस्पतालों को शामिल किया जाए, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री को पत्र लिखा

न्यूज टुडे नेटवर्क। कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में निजी अस्पतालों को भी शामिल करने की अपील केन्द्र सरकार से की गई है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा हर्षवर्धन को पत्र लिखकर यह अपील की है। प्रियंका ने कहा कि देश के प्रत्येक व्यक्ति तक वैक्सीन पहुंचाना एक चुनौती होगा। ऐसे में निजी
 | 
शिवसेना सांसद प्रियंका ने कहा- कोरोना वैक्सीनेशन में निजी अस्पतालों को शामिल किया जाए, स्‍वास्‍थ्‍य  मंत्री को पत्र लिखा

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। कोरोना वैक्‍सीनेशन अभियान में निजी अस्‍पतालों को भी शामिल करने की अपील केन्‍द्र सरकार से की गई है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डा हर्षवर्धन को पत्र लिखकर यह अपील की है। प्रियंका ने कहा कि देश के प्रत्‍येक व्‍यक्ति तक वैक्‍सीन पहुंचाना एक चुनौती होगा। ऐसे में निजी अस्‍पताल इस अभियान में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

देश में 19 दिनों के बाद कोविड-19 के 13,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इस वायरस के नए स्वरूप भी पाए गए है। इसी को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने पत्र में आंकड़ा साझा करते हुए कहा कि हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी पूरी तरह से वैक्सीन नहीं मिल पाई है। ऐसे में क्या हमें वैक्सीन मुहैया कराने की रणनीति में बदलाव नहीं करना चाहिए।

प्रियंका चतुर्वेदी ने कोरोना वैक्सीन को आसानी से मुहैया कराए जाने के विषय पर डॉ. हर्षवर्धन को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने कोविन (CoWin App) की खामियों का भी जिक्र किया। उन्होंने अपने पत्र के जरिए केंद्रीय मंत्री से अपील की वैक्सीनेशन अभियान में निजी अस्पतालों की भी भागीदारी सुनिश्चित की जाए ताकि जल्द-से-जल्द अधिक लोगों को वैक्सीन मिल सके।

शिवसेना सांसद ने कहा कि मोबाइल वैक्सीनेशन केंद्र खोले जाने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने कोविन एप में आ रही दिक्कतों को भी सुधारने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि भारत वैक्सीनमैत्री के माध्यम से दुनिया के देशों को वैक्सीन मुहैया करा रहा है लेकिन आम भारतीयों के लिए आसानी से उपलब्ध नहीं है। इस पर सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि देश में बनी वैक्सीन का लाभ हर भारतीय को मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि वैक्सीन की कीमत सरकार तय कर दे ताकि उससे ज्यादा दाम पर इसे न बेचा जा सके। उल्लेखनीय है कि कोरोना के 13 हजार नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की आंकड़ा बढ़कर 1,09,63,394 हो गया। जबकि 1,06,67,741 मरीज पूर्णत: स्वस्थ हो चुके हैं।