हल्द्वानी- काठगोदाम से दिल्ली के लिये शुरू हुई शताब्दी एक्सप्रेस, देखिये क्या है समय सारणी

कोरोनाकाल में कुमांऊ वासियों के लिये एक अच्छी खबर सामने आई है, दरअसल रेलवे ने काठगोदाम से दिल्ली के लिये भी ट्रेन संचालित कर दी है। ट्रेन 3:35 से काठगोदाम से चलेगी। आपकों बता दें कि काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 20 अक्टूबर से शुरू किया जायेगा। यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6:20
 | 
हल्द्वानी- काठगोदाम से दिल्ली के लिये शुरू हुई शताब्दी एक्सप्रेस, देखिये क्या है समय सारणी

कोरोनाकाल में कुमांऊ वासियों के लिये एक अच्छी खबर सामने आई है, दरअसल रेलवे ने काठगोदाम से दिल्ली के लिये भी ट्रेन संचालित कर दी है। ट्रेन 3:35 से काठगोदाम से चलेगी। आपकों बता दें कि काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 20 अक्टूबर से शुरू किया जायेगा। यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6:20 पर गाजियांबाद पहुंचेगी। उसके बाद करीबन 8 57 पर मुरादाबाद पहुंचेगी, मुरादाबाद से 9:26 पर रामपुर होते हुए ट्रेन 10:5 बजे रुद्रपुर सिटी से चलकर 10:43 पर लालकुआं पहुंचेगी।

आपकों बता के लालकुआं से रवाना होकर ट्रेन 11:8 पर हल्द्वानी काठगोदाम पंहुचेगी। दरअसल अब त्योहारही सीजन को देखते हुए रेलवे ने ट्रेनों का संचालन करने की प्रकिया तीव्र कर दी है। रेलवे ने लगभग सभी ट्रेन संचालत कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार 02040, 02039 नई दिल्ली काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन सांय 3:35 पर काठगोदाम से चलकर 3:52 पर हल्द्वानी पहुंचेगी। 4:23 पर लाल कुआं 4:46 पर रुद्रपुर सिटी तथा 5:39 पर रामपुर एवं 6:15 पर मुरादाबाद से चलकर शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन 8:07 पर गाजियाबाद तथा 8:50 पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।