ऋषिकेश-युवक के जेब से सात हजार की नकदी निकाल ले गया बंदर, जानिये क्या है पूरा माजरा

ऋषिकेश-बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग परेशान है। बताया जा रहा है कि थाना मुनिकीरेती के ढालवाला क्षेत्र में एक युवक सो रहा था। इस बीच बंदर उठा ले गया। युवक ने बताया कि उसकी कमीज की जेब में सात हजार रुपये की नकदी व जरूरी दस्तावेज और गाड़ी की चाबी थी।
 | 
ऋषिकेश-युवक के जेब से सात हजार की नकदी निकाल ले गया बंदर, जानिये क्या है पूरा माजरा

ऋषिकेश-बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि लोग परेशान है। बताया जा रहा है कि थाना मुनिकीरेती के ढालवाला क्षेत्र में एक युवक सो रहा था। इस बीच बंदर उठा ले गया। युवक ने बताया कि उसकी कमीज की जेब में सात हजार रुपये की नकदी व जरूरी दस्तावेज और गाड़ी की चाबी थी। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो कि बंदर किसी की कमीज उठाकर ले गया है। थोड़ी देर में बंदर कमीज फेंककर चले गया।

ऋषिकेश-युवक के जेब से सात हजार की नकदी निकाल ले गया बंदर, जानिये क्या है पूरा माजरा

ट्राला खड़ा कर सो रहा था चालक

कमीज फेंकने की खबर पुलिस को मिली तो दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस कर्मियों ने कमीज में जेब में चेक किया तो आईडी सुरेश कुमार यादव पुत्र आदित्य राम यादव निवासी स्टार पोस्ट ऑफिस पीडी थाना कौंधियारा जिला इलाहाबाद के रूप में हुई। पुलिस कमीज लेकर चौकी आ गई और सुरेश कुमार यादव को चौकी बुलाया। चौकी पहुंचकर सुरेश ने बताया कि वह हिलवेज कंपनी में ट्राला चलाता है। चीनी गोदाम रोड पर ट्राला खड़ा कर वह सो गया था। उसी दौरान बंदर ने केबिन के अंदर घुसकर उसकी कमीज उठाकर चलता बना। जब वह उठा तो कमीज गायब देख वह घबरा गया। उसके कमीज की जेब में 7000 रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड और गाड़ी की चाभी थी जिसे पुलिस ने उसे सौंप दिया।