कालाढूंगी के जंगल में मिसाइल मिलने से सनसनी, आसपास के इलाकों में मची अफरा-तफरी

Kaladungi News, कालाढूंगी के धापला में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब जंगल पर राउंड पर गए बीट वॉचर को घास के बीचों-बीच एक मिसाइल रूपी उपकरण पड़ा मिला। जिसके मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद मामले की सूचना तत्काल कालाढूंगी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची
 | 
कालाढूंगी के जंगल में मिसाइल मिलने से सनसनी, आसपास के इलाकों में मची अफरा-तफरी

Kaladungi News, कालाढूंगी के धापला में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब जंगल पर राउंड पर गए बीट वॉचर को घास के बीचों-बीच एक मिसाइल रूपी उपकरण पड़ा मिला। जिसके मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद मामले की सूचना तत्काल कालाढूंगी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मिसाइल रूपी उपकरण के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास शुरु किया। पुलिस जानकारी मुताबिक आर्मी से संपर्क साधने के बाद पता चला कि मिलाइल कई साल पुरानी है।

कालाढूंगी के जंगल में मिसाइल मिलने से सनसनी, आसपास के इलाकों में मची अफरा-तफरी

कई साल पुरानी बताई जा रही है मिसाइल

पुलिस अनुसार आर्मी के विशेषजों की माने तो धापला के जंगल में मिली यह मिसाइल रूपी उपकरण डिफ्यूज यानी प्रयोग की हुई मिसाइल है। यह उपकरण कई साल पुराना है। जो कि अभ्यास के दौरान यहां गिरे होने की संभावना है। जिससे अब किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है। पुलिस की माने तो आर्मी की एक टीम इस मिसाइल रूपी उपकरण को लेने कालाढूंगी के लिए रवाना हो चुकी है। जिनके यहां पहुंचने पर ही मामले में कोई अन्य जानकारी सामने आ सकेगी। फिलहाल मिसाइल को गड्ढे में दबाकर पुलिस द्वारा सील किया गया है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub