नई दिल्ली- “whatsapp” पे ऐसे मैसेज भेजने पर डिलीट हो जाएगा आपका अकाउंट, जाने क्या है बड़ी वजह

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: वॉट्सऐप गलत और भ्रमित खबरें फैलाने वालों के खिलाफ एक नई मूहीम छेड़ चुका है। जिसके तहत ऐसे सभी यूजर्स की टीडेल इक्कठा कर जल्द ही उनके अकाउंट्स को डिलीट कर दिया जाएगा। दरअसल फेक खबरों से लड़ने के लिए वॉट्सऐप लगातार ठोस कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में
 | 
नई दिल्ली- “whatsapp” पे ऐसे मैसेज भेजने पर डिलीट हो जाएगा आपका अकाउंट, जाने क्या है बड़ी वजह

नई दिल्ली- न्यूज टुडे नेटवर्क: वॉट्सऐप गलत और भ्रमित खबरें फैलाने वालों के खिलाफ एक नई मूहीम छेड़ चुका है। जिसके तहत ऐसे सभी यूजर्स की टीडेल इक्कठा कर जल्द ही उनके अकाउंट्स को डिलीट कर दिया जाएगा। दरअसल फेक खबरों से लड़ने के लिए वॉट्सऐप लगातार ठोस कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में कंपनी हर महीने करीब 2 मिलियन यानी 20 लाख अकाउंट्स को डिलीट कर रही है। वॉट्सऐप ने इसकी जानकारी व्हाइट पेपर पब्लिकेशन के तौर पर दी है और बताया है कि वे फेक न्यूज पर कैसे काबू पा रहे हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने यूजर्स से ऐसे अकाउंट्स की भी पहचान करने को कहा है जो बड़ी संख्या में मैसेज कर रहे हैं।

नई दिल्ली- “whatsapp” पे ऐसे मैसेज भेजने पर डिलीट हो जाएगा आपका अकाउंट, जाने क्या है बड़ी वजह

इस तरह चलेगा पता

आपको बता दें कि ऐसे अकाउंट्स का पता लगाने के लिए वॉट्सऐप मशीन लर्निंग का भी इस्तेमाल कर रही है। फोर्ब्स की खबर के अनुसार, संदिग्ध गतिविधि में शामिल अकाउंट्स में से 95 प्रतिशत वॉट्सऐप अकाउंट्स को अबतक डिलीट किया जा चुका है। वॉट्सऐप के प्रवक्ता ने अपने एक बयान में कहा है कि, ‘दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स की तरह लोग वॉट्सऐप का भी गलत इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग ऐसे लिंक्स भेजते हैं जो दूसरों की निजी जानकारी इकट्ठा करने के लिए बनाया गया होता है। कुछ लोग अपने विचारों को बढ़ावा देना चाहते हैं। ऑटोमैटिक और बल्क मैसेज भेजना हमारी शर्तों और नियमों का उल्लंघन करते हैं। हमारी प्राथमिकता है कि हम ऐसी चीजों को रोकें और इस लिए कंपनी ने ऐसे अकाउंट्स को डिलीट करन का फैसला लिया है।’

नई दिल्ली- “whatsapp” पे ऐसे मैसेज भेजने पर डिलीट हो जाएगा आपका अकाउंट, जाने क्या है बड़ी वजह

न करें ये गलतियां

वॉट्सऐप के टर्म एंड कंडिशन के अनुसार आपको गैरकानूनी, अश्लील, छेड़छाड़ वाले या हेटफुल मैसेज भेजना, हिंसक अपराधों को बढ़ावा देने वाला मैसेज भेजना, फर्जी अकाउंट बनाना, बल्क मैसेज करना, वॉट्सऐप कोड के साथ छेड़छाड़ करना, वायरस या मालवेयर भेजना और किसी के अकाउंट्स को हैक करने की कोशिश करना भी आपके अकाउंट को बैन करवा सकता है।