रानीखेत- स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी के गीतों के साथ ना करें छेडछाड़, नहीं तो होगी ये कार्रवाई

रानीखेत-न्यूज टुडे नेटवर्क- सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के लिखे और गाये गए गानों को दोबारा गाने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी उनके पुत्र रमेश गोस्वामी को लगी तो उन्होंने नाराजगी जताई है। आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के पुत्र रमेश बाबू ने बताया कि
 | 
रानीखेत- स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी के गीतों के साथ ना करें छेडछाड़, नहीं तो होगी ये कार्रवाई

रानीखेत-न्यूज टुडे नेटवर्क- सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के लिखे और गाये गए गानों को दोबारा गाने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी उनके पुत्र रमेश गोस्वामी को लगी तो उन्होंने नाराजगी जताई है। आज पत्रकारों को जानकारी देते हुए सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के पुत्र रमेश बाबू ने बताया कि कोई भी गायक व गायिका व सुर सम्राट स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी के लिखे और गाये गए गीतों को बिना उनकी धर्म पत्नी मीरा गोस्वामी व उनके पुत्र रमेश बाबू गोस्वामी की अनुमति से गाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

रानीखेत- स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी के गीतों के साथ ना करें छेडछाड़, नहीं तो होगी ये कार्रवाई

रानीखेत- स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी के गीतों के साथ ना करें छेडछाड़, नहीं तो होगी ये कार्रवाई

इसके अलावा कोई भी चैनल बिना उनके परिमिशन के उनके पिता के गानों को अपलोड करता है तो कॉपीराइट के साथ -साथ कानूनी कारवाई व गोस्वामी जी के विरासत को छेडऩे के आरोप में केसा दर्ज किया जायेगा। जिसके जिमेदार वें लोग स्वंय होंगे। उन्होंने बताया कि स्व. गोपाल बाबू गोस्वामी जी की सारी रॉयल्टी उनकी धर्म पत्नी मीरा गोस्वामी जी को मिलती है। उनका पूरा हक का श्रेय उनकी पत्नी करे जाता है। इसलिए उनके गीतों के साथ छेडछाड़ ना की जाये। उनका परिवार चांदीखेत चौखुटियां में है। गीतों को लेकर किसी भी जानकारी के लिए इन नंबरों पर 9634651291, 9675682299 संपर्क किया जा सकता है।