उत्तराखंड- त्योहारी सीजन को देखते हुए जिलों के अधिकारियों को सीएम त्रिवेन्द्र ने दिये ये निर्देश, पुलिस करेगी पैदल मार्च

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से जनपद अल्मोड़ा में कोविड-19 की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने कोविड से बचाव और रोकथाम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जांच बढ़ाने के निर्देश भी दिए। विशेष तौर पर त्योहार में सतर्क रहने को कहा। सीएम ने कहा कि कोविड से
 | 
उत्तराखंड- त्योहारी सीजन को देखते हुए जिलों के अधिकारियों को सीएम त्रिवेन्द्र ने दिये ये निर्देश, पुलिस करेगी पैदल मार्च

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से जनपद अल्मोड़ा में कोविड-19 की स्थिति के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सीएम ने कोविड से बचाव और रोकथाम की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को जांच बढ़ाने के निर्देश भी दिए। विशेष तौर पर त्योहार में सतर्क रहने को कहा। सीएम ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए नियमित रूप से विभिन्न माध्यमों से जन-जागरूकता अभियान चलाए जाएं। त्योहारों के चलते लोगों का आवागमन भी तेजी से बढ़ा है।

24 घंटे में मिले कोरोना रिपोर्ट

सीएम ने पर्यटक, धार्मिक, सामाजिक आदि स्थलों पर लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि अगले 15 दिनों तक विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है, कोविड से बचाव के लिए मानव संसाधन की पूरी व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे में और नगरीय क्षेत्रों में 48 घंटों के अंदर जांच कराने वाले लोगों को कोरोना रिपोर्ट उपलब्ध कराने के कड़े निर्देश दिए।

पुलिस करेगी पैदल मार्च

इस दौरान स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि इस सप्ताह प्रदेश में कोरोना के मामलों में वृद्धि हुई है। इसे नियंत्रित करने के लिए जिलाधिकारियों को और प्रयासों की जरूरत है। पुलिस महानिदेशक लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस विभाग कोविड-19 से बचाव के लिए पैदल मार्च, पोस्टर, वॉल पेंटिंग और अन्य माध्यमों से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने जिले में कोरोना रोकथाम संबंधित किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।