हरिद्वार-नाबालिग बेटी को स्कूटी देनी पड़ गई भारी, हो गया हजारों का चालान

Haridwar news-हाल ही में देशभर में टै्रफिक के नये नियम लागू हुए है। ऐसे में लोग पूरे कागजों से लेकर हेलमेट तक बड़ी तजुरबे से अपने पास रख रहे है। वही नाबालिगो को वाहन चलाने पर चालान भुगतना होगा। यह पहले ही साफ है ऐसे में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को स्कूटी दे
 | 
हरिद्वार-नाबालिग बेटी को स्कूटी देनी पड़ गई भारी, हो गया हजारों का चालान

Haridwar news-हाल ही में देशभर में टै्रफिक के नये नियम लागू हुए है। ऐसे में लोग पूरे कागजों से लेकर हेलमेट तक बड़ी तजुरबे से अपने पास रख रहे है। वही नाबालिगो को वाहन चलाने पर चालान भुगतना होगा। यह पहले ही साफ है ऐसे में एक पिता ने अपनी नाबालिग बेटी को स्कूटी दे दी। जो उन्हें भारी पड़ गया। सीपीयू के चालान करने के बाद नए एमवी एक्ट के तहत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी हरिद्वार की अदालत ने पिता पर 27500 रुपए का अर्थदंड लगाने के साथ ही एक दिन की सजा भी सुनाई।जिसके बाद सजा के अंतर्गत किशोरी के पिता को दिनभर कोर्ट के कटघरे में खड़ा रहना पड़ा।

हरिद्वार-नाबालिग बेटी को स्कूटी देनी पड़ गई भारी, हो गया हजारों का चालान

इतने ज्यादा जुर्माना और सजा का यह पहला मामला है। बताया जा रहा है कि ज्वालापुर की एक किशोरी स्कूटी पर जा रही थी। सीपीयू के जवानों ने भेल क्षेत्र में चेकिंग के दौरान किशोरी को रोका। पता चला कि वह नाबालिग है। सीपीयू ने चालान कर दिया। जिसके बाद उसका चालान काट दिया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub