जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 179 नए मामले सामने आए, 277 लोग ठीक हुए
श्रीनगर, 17 जुलाई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या नए मामलों से अधिक दर्ज की गई है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 277 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि 179 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि के दौरान यहां एक व्यक्ति की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है।
Jul 17, 2021, 20:25 IST
|


अधिकारियों ने कहा कि 277 मरीजों को आज स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जम्मू से 113 और कश्मीर संभाग से 164 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।
179 नए मामलों में जम्मू संभाग से 62 और कश्मीर से 117 नए मामले सामने आए हैं।
जम्मू संभाग में एक मरीज की मौत हो गई क्योंकि जम्मू-कश्मीर में कोरोनोवायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,363 हो गई।

ब्लैक फंगस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जम्मू-कश्मीर में अब तक ऐसे 33 मामले सामने आए हैं।
जम्मू-कश्मीर में कुल 319,755 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 313,375 ठीक हो चुके हैं।
कुल सक्रिय मामलों की संख्या 2,017 है, जिनमें से 830 जम्मू संभाग से और 1,187 कश्मीर संभाग से हैं।

--आईएएनएस
एकेके/एएनएम
WhatsApp Group
Join Now