
न्यूज टुडे नेटवर्क, बरेली। इन्डिपेन्डेन्ट स्कूल एसोसिएशन एवं सहोदया स्कूल काम्पलैक्स की बैठक राजेंद्र नगर स्थित जिंगल बैल्स स्कूल में हुई। बैठक की अध्यक्षता पारूश अरोरा ने की।
पारुश ने बताया कि बैठक में प्रशासन द्वारा 10 फरवरी से कक्षा 6 से 8 एवं 01 मार्च से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल खोलने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। सभी सदस्यों ने इसका स्वागत किया। साथ ही आश्वस्त किया कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स एवं शेड्यूल के अनुसार स्कूलों को खोला जाएगा।
इस दौरान सभी शर्तों का पूर्ण रूप से पालन कराया जाएगा। इस बारे में अभिभावकों को सूचना दी जा रही है। वार्षिक परीक्षा कराने के लिए सभी स्कूल गाइडलाइंस के अंतर्गत अपने स्तर से डेट शीट जारी करेंगे। नए एडमिशन के लिए टीसी अनिवार्य रूप से जमा करवानी होगी एवं किसी भी टीसी के संदिग्ध प्रतीत होने पर सम्बन्धित स्कूल से वेरिफिकेशन किया जाएगा।
इस अवसर पर राजीव ढींगरा, राजेश चिक्कर, अमन दीप बेदी, ऋतु पटेल, आकृति सोबती, आईपीएस चैहान, आरसी धसमाना, योहान कुंवर, जसमीत सहानी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन निर्भय बेनीवाल ने किया एवं कोषाध्यक्ष अंकित बग्गा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।