School Admission: RTE के तहत एडमिशन कराने के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख

आरटीआई (RTE) के तहत शैक्षणिक सत्र (academic session) 2020-21 के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन है। लॉकडाउन में सभी साइबर कैफे (cyber cafe) बंद पड़े हैं। जिस कारण इस बार सिर्फ 400 ऑनलाइन आवेदन (online registration) ही प्राप्त हुए हैं। आवेदनों का सत्यापन 25 से 27 मई तक कराया जाएगा। बीएसए (BSA) विनय कुमार
 | 
School Admission: RTE के तहत एडमिशन कराने के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख

आरटीआई (RTE) के तहत शैक्षणिक सत्र (academic session) 2020-21 के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन है। लॉकडाउन में सभी साइबर कैफे (cyber cafe) बंद पड़े हैं। जिस कारण इस बार सिर्फ 400 ऑनलाइन आवेदन (online registration) ही प्राप्त हुए हैं। आवेदनों का सत्यापन 25 से 27 मई तक कराया जाएगा।
School Admission: RTE के तहत एडमिशन कराने के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीखबीएसए (BSA) विनय कुमार ने बताया कि आवेदन पत्र और नियम वेबसाइट (website) rte25.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है। जमा आवेदन पत्रों के सत्यापन (verified) और उन्हें लॉक (lock) करने की अंतिम तिथि 27 मई है। लॉटरी (lottery) निकालने की तारीख 28 मई है। चयनित बच्चों के प्रवेश गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में 10 जुलाई तक कराए जाएंगे।