SC ने खारिज की 6 राज्यों की पुनर्विचार याचिका, होकर रहेंगी JEE/NEET की परीक्षाएं

कोरोना काल में जेईई-नीट एंट्रेंस एग्जाम (JEE-NEET entrance exam) की परीक्षा पर विवाद खत्म नहीं...
 | 
SC ने खारिज की 6 राज्यों की पुनर्विचार याचिका, होकर रहेंगी JEE/NEET की परीक्षाएं

कोरोना काल में जेईई-नीट एंट्रेंस एग्जाम (JEE-NEET entrance exam) की परीक्षा पर विवाद खत्म नहीं हो रहा है। महामारी के दौरान परीक्षा कराए जाने से देशवासियों में गुस्सा है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस परीक्षा को लेकर अपना रुख पहले ही साफ कर दिया था। जिसके बाद 6 राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर की थी। पर सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी राज्यों की याचिका खारिज कर दी है।
SC ने खारिज की 6 राज्यों की पुनर्विचार याचिका, होकर रहेंगी JEE/NEET की परीक्षाएं
बता दें कि इसी मंगलवार को इंजीनियरिंग (engineering) में एडमिशन के लिए होने जेईई (Joint Entrance Exam) का पेपर हुआ था, जिसमें हजारों की संख्या में छात्र पहुंचे थे। कोरोना के खतरे को देखते हुए एग्जाम सेंटर्स (exam centres) पर सुरक्षा की पूरी व्यवस्था थी। जेईई-मेन के लिए 8.78 लाख और नीट (Medical Entrance Exam) के लिए 15.97 लाख छात्रों ने रजिस्टर किया है। नीट एग्जाम 13 सितंबर को होना है।
                          http://www.narayan98.co.in/
SC ने खारिज की 6 राज्यों की पुनर्विचार याचिका, होकर रहेंगी JEE/NEET की परीक्षाएं                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8