SBI New Rules: SBI ने एटीएम निकासी नियमों में किया बदलाव, जानें कुछ महत्‍वपूर्ण नियम

भारतीय स्टेट बैंक ने एटीएम निकासी नियमों में कुछ बदलाव किया है। इसके तहत एक जुलाई के बाद से मुफ्त ट्रांजैक्शन की लिमिट (Free transaction limit) पार करने पर जुर्माना लगेगा। इसके साथ ही कम बैलेंस की वजह से ट्रांजेक्शन फेल (Transaction Fail) होने पर भी चार्ज लगेगा। एसबीआई के नियम बैंक खाते में 1,00,000
 | 
SBI New Rules: SBI ने एटीएम निकासी नियमों में किया बदलाव, जानें कुछ महत्‍वपूर्ण नियम

भारतीय स्टेट बैंक ने एटीएम निकासी नियमों में कुछ बदलाव किया है। इसके तहत एक जुलाई के बाद से मुफ्त ट्रांजैक्शन की लिमिट (Free transaction limit) पार करने पर जुर्माना लगेगा। इसके साथ ही कम बैलेंस की वजह से ट्रांजेक्शन फेल (Transaction Fail) होने पर भी चार्ज लगेगा।
SBI New Rules: SBI ने एटीएम निकासी नियमों में किया बदलाव, जानें कुछ महत्‍वपूर्ण नियम
एसबीआई के नियम

  • बैंक खाते में 1,00,000 रुपये से ज्यादा का औसत मासिक बैलेंस करने वाले बचत खाताधारकों को असीमित लेनदेन की सुविधा
  • गैर-मेट्रो शहरों में 10 मुफ्त एटीएम लेनदेन होते हैं, इनमें 5 लेनदेन एसबीआई से जबकि 5 अन्य बैंकों के एटीएम से
  • एक महीने में अपने नियमित बचत खाताधारकों को 8 मुफ्त लेनदेन की सुविधा
  • इनमें 5 एसबीआई एटीएम तथा 3 अन्य बैंकों के एटीएम से मुफ्त लेनदेन

नियमों में बदलाव

  • एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपये से अधिक धनराशि निकालने के लिए ओटीपी (OTP) की आवश्‍यकता होगी
  • रात के 8 बजे से लेकर सुबह के 8 बजे तक SBI के एटीएम से कैश निकालने के लिए ओटीपी की आवश्‍यकता होगी।
  • खाते में कम बैलेंस होने की वजह से ट्रांजैक्शन फेल होने पर 20 रुपये शुल्क के साथ जीएसटी
  • किसी दूसरे एटीएम से कैश निकालते हैं तो आपको किसी ओटीपी की जरूरत नहीं होगी।

                          http://www.narayan98.co.in/
SBI New Rules: SBI ने एटीएम निकासी नियमों में किया बदलाव, जानें कुछ महत्‍वपूर्ण नियम                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8