SBI की internet banking हुई बंद, ATM कर रहे हैं काम

आज अचानक से देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं (online banking service) ठप हो गईं। हालांकि एटीएम और पीओएस मशीन (ATM and POS machine) प्रभावित नहीं हुई हैं। यह जानकारी बैंक ने ट्वीट करके दी है। बैंक ने लिखा कि हम अपने ग्राहकों से अनुरोध
 | 
SBI की internet banking हुई बंद, ATM कर रहे हैं काम

आज अचानक से देश की सबसे बड़ी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं (online banking service) ठप हो गईं। हालांकि एटीएम और पीओएस मशीन (ATM and POS machine) प्रभावित नहीं हुई हैं। यह जानकारी बैंक ने ट्वीट करके दी है। बैंक ने लिखा कि हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ बनें रहें। जल्द ही सामान्य सेवा फिर से शुरू हो जाएगी।
SBI की internet banking हुई बंद, ATM कर रहे हैं काम
बैंक ने बताया कि कनेक्टिविटी इश्यू (connectivity issue) के कारण ग्राहकों को ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज को यूज करने में दिक्कत आ रही है। लेकिन आप ATM से पैसे निकाल सकते हैं और कार्ड से शॉपिंग कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके अपने ग्राहकों से कहा है कि उसे असुविधा के लिए खेद है और ग्राहक थोड़ा सहयोग करें।
                     http://www.narayan98.co.in/
SBI की internet banking हुई बंद, ATM कर रहे हैं काम                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8pa