SBI: एसबीआई ने पेंशनर्स के लिए बनाई खास वेबसाइट, मिलेंगी बड़ी सुविधाएं

एसबीआई (SBI) बैंक पेंशन अकाउंट होल्डर्स (pension account holder) के लिए एक खास सर्विस लेके आयी है। एसबीआई ने ‘एसबीआई पेंशन सेवा’ (SBI pension service) नाम से एक वेबसाइट लॉन्च की है। यह वेबसाइट पेंशन अकाउंट होल्डर्स के लिए है। इसे ऑपरेट करना भी बहुत आसान है। एसबीआई की इस सर्विस से 54 लाख पेंशन
 | 
SBI: एसबीआई ने पेंशनर्स के लिए बनाई खास वेबसाइट, मिलेंगी बड़ी सुविधाएं

एसबीआई (SBI) बैंक पेंशन अकाउंट होल्डर्स (pension account holder) के लिए एक खास सर्विस लेके आयी है। एसबीआई ने ‘एसबीआई पेंशन सेवा’ (SBI pension service) नाम से एक वेबसाइट लॉन्च की है। यह वेबसाइट पेंशन अकाउंट होल्डर्स के लिए है। इसे ऑपरेट करना भी बहुत आसान है। एसबीआई की इस सर्विस से 54 लाख पेंशन भोगियों को फायदा होगा। नई वेबसाइट में लॉग-इन (login) कर पेंशनर्स अपनी सारी पेंशन संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।
SBI: एसबीआई ने पेंशनर्स के लिए बनाई खास वेबसाइट, मिलेंगी बड़ी सुविधाएं
यह मिलेंगी सुविधाएं
इस पेंशन वेबसाइट के जरिये एरियर कैलकुलेशन शीट डाउनलोड (download arrear calculation sheet) की जा सकी है। पेंशन स्लीप या फॉर्म 16 भी डाउनलोड हो सकती है। पेंशन प्रोफाइल डिटेल, लाइफ सर्टिफिकेट स्टेटस और ट्रांजेक्शन डिटेल इसमें मिलेगी।

इस्तेमाल करना है बेहद आसान
एसबीआई पेंशन सेवा साइट पर जाएं। वहां यूजर आईडी क्रिएट करें। यह कम से कम पांच कैरेक्टर का होना चाहिए। यहां पर अपना पेंशन अकाउंट नंबर भरें। फिर जन्म की तारीख भरें। पेंशन भुगतान करने वाले ब्रांच का कोड भरें। आपका रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी वही होना चाहिए जो आपने ब्रांच में दिया है। फिर इसमें पासवर्ड डाल कर कन्फर्म करें। इस तरह आप इस साइट पर अपना अकाउंट बना सकेंगे।
                     http://www.narayan98.co.in/
SBI: एसबीआई ने पेंशनर्स के लिए बनाई खास वेबसाइट, मिलेंगी बड़ी सुविधाएं                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8