रुद्रपुर-पहले साथ में मनाई बर्थडे पार्टी, फिर सहकर्मी ने ही खेला रोंगटे खड़े कर देने वाला खूनी खेल

रुद्रपुर- न्यूज टुडे नेटवर्क-देर तीन हत्यारों से ऊधमसिंह नगर जिला दहल उठा। किच्छा में सास-बहू की हत्या कर दी गई। वही रुद्रपुर के सिडकुल में काम करने वाले एक युवक की पत्थरों की कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस में हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि सिडकुल में
 | 
रुद्रपुर-पहले साथ में मनाई बर्थडे पार्टी, फिर सहकर्मी ने ही खेला रोंगटे खड़े कर देने वाला खूनी खेल

रुद्रपुर- न्यूज टुडे नेटवर्क-देर तीन हत्यारों से ऊधमसिंह नगर जिला दहल उठा। किच्छा में सास-बहू की हत्या कर दी गई। वही रुद्रपुर के सिडकुल में काम करने वाले एक युवक की पत्थरों की कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस में हडक़ंप मच गया। बताया जा रहा है कि सिडकुल में स्थित रिद्धि-सिद्धि फैक्ट्री में कार्यरत युवक की उसके ही सहकर्मी ने पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी। देर रात घटना को अंजाम देकर सहकर्मी फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस सहकर्मी की तलाश में दबिश दे रही है। रात भर पुलिस की गाडिय़ां फरार आरोपियों को खोजती रही। एक ही रात में दो किच्छा में और एक रुद्रपुर में हुई हत्या से हडक़ंप मच गया है।

रुद्रपुर-पहले साथ में मनाई बर्थडे पार्टी, फिर सहकर्मी ने ही खेला रोंगटे खड़े कर देने वाला खूनी खेल

सिडकुल कर्मी की हत्या

बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी रतनपुरा इंचौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ट्रांजिट कैंप में अपने दोस्तों के साथ रहता था। देर रात वह ज्येष्ठा कॉलोनी तीन पानी डेम ट्रांजिट कैंप में विला नंबर 58 में जन्मदिन की पार्टी में गया था। इस दौरान पार्टी से लौटते समय बाइक पर रोहित अपने सहकर्मी से उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि वह नशे में इतना धुत्त था कि रोहित के लड़ाई के दौरान नीचे गिरने पर उसने हाथ मेें आए पत्थर से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद कॉलोनी गेट पर तैनात गार्ड ने इसकी जानकारी विला नंबर 58 में दी। इसकी आपातकाल सेवा 108 के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

WhatsApp Group Join Now