रुद्रपुर-बगैर अनुमति के चल रहा था ये काम, इस तरह छात्रों ने किया विरोध

रुद्रपुर-यूज टुडे नेटवर्क- आज आदर्श कालोनी वार्ड नं-17 घास मंडी में जनता इंटर कालेज स्कूल के पीछे स्थित मैदान में प्रशासन की अनुमति के बिना अवैध रूप से जेसीबी मशीनों से खुदवाई करायी जा रही मिट्टी के विरोध में आस-पास के दर्जनों छात्रों ने मौके पर पहुंच कर कार्य रूकवा दिया। इसके बाद जमकर हंगामा
 | 
रुद्रपुर-बगैर अनुमति के चल रहा था ये काम, इस तरह छात्रों ने किया विरोध

रुद्रपुर-यूज टुडे नेटवर्क- आज आदर्श कालोनी वार्ड नं-17 घास मंडी में जनता इंटर कालेज स्कूल के पीछे स्थित मैदान में प्रशासन की अनुमति के बिना अवैध रूप से जेसीबी मशीनों से खुदवाई करायी जा रही मिट्टी के विरोध में आस-पास के दर्जनों छात्रों ने मौके पर पहुंच कर कार्य रूकवा दिया। इसके बाद जमकर हंगामा काटा। साथ जनता इंटर कालेज प्रधानाचार्य व प्रबन्धक तंत्र के खिलाफ नारेबाजी की। नजूल की भूमि पर सरकारी मैदान है जिसे आस-पास के स्थानीय युवक-युवतियां खेलने-कूदने व सुबह-सायं टहलने आदि के रूप में पिछले लगभग 40-45 वर्षों से उपयोग में करते चले आ रहे है। कुछ दिनों पूर्व प्रबन्धक कमेटी द्वारा जबरन मैदान को चारों तरफ से बंद करने का प्रयास किया गया था, जिसकी शिकायत स्थानीय युवाओं द्वारा मेयर रामपाल सिंह से लिखित रूप में की गयी थी, जिसके बाद मैदान में युवाओं का खेलना प्रारम्भ हो गया।

रुद्रपुर-बगैर अनुमति के चल रहा था ये काम, इस तरह छात्रों ने किया विरोध

मिट्टी उठाने का कार्य रूकवाया

प्रबन्ध समिति व प्रधानाचार्य द्वारा प्रशासन की बिना अनुमति के नजूल मैदान से जेसीबी मशीनों के द्वारा ट्रेक्टर-ट्राालियों से मैदान में मिट्टी का खुदान करवा कर मिट्टी उठवायी जा रही थी जब रोजाना की तरह आस-पास के युवक मैदान में खेलने पहुंचे तो देखा कि मैदान में गड्ढे करके मिट्टी उठायी जा रही है, यह बात आग की तरह फैल गयी और कई दर्जन युवक मैदान में पहुंच गये तथा मिट्टी उठाने का कार्य रूकवा दिया। मामले की शिकायत जिलाधिकारी, प्रशासन, मीडिया, मेयर पाल आदि को की गयी। इस दौरान अशोक कुमार सागर, सुनील सिंह, अमित कक्कड़, नीरज सिंह, राहुल सागर, अजय सिंह, गौरव खुराना, रंजीत सागर, विकास बठला, सचिन सिंह, अंकित, राजू, संजय सिंह मनराल, विनोद रावत, भगत सिंह कोश्यारी, सौरभ आर्या, मनीष कन्नौजिया, सूरज भैसोड़ा, यश तिवारी, गौरव बौरा, अमित भारती, राजू विष्ट, इस्पर्श ठुकराल, मनीष नारंग, अंकुश भण्डारी, नरेश यादव, हिमांशु कन्नौजिया, नारायण सिंह, पुष्कर लोहनी आदि थे।