रुद्रपुर-बिना हेलमेट दौड़ रहा था युवक, सीपीयू ने रोका तो बोला विधायक का भतीजा हूं पढिय़े पूरी खबर

रुद्रपुर-कई सालों से उत्तराखंड में काम कर रही सीपीयू पर विधायक के भतीजे को धौस दिखाना महंगा पड़ गया। हरिद्वार, हल्द्वानी, देहरादून जैसे बड़े शहरों के बाद सीपीयू के कार्यों को देखते हुए उसे रुद्रपुर में भी उतारा गया। लेकिन आये दिन सीपीयू से झड़प के मामले सामने आते रहे है। अब एक नया मामला
 | 
रुद्रपुर-बिना हेलमेट दौड़ रहा था युवक, सीपीयू ने रोका तो बोला विधायक का भतीजा हूं पढिय़े पूरी खबर

रुद्रपुर-कई सालों से उत्तराखंड में काम कर रही सीपीयू पर विधायक के भतीजे को धौस दिखाना महंगा पड़ गया। हरिद्वार, हल्द्वानी, देहरादून जैसे बड़े शहरों के बाद सीपीयू के कार्यों को देखते हुए उसे रुद्रपुर में भी उतारा गया। लेकिन आये दिन सीपीयू से झड़प के मामले सामने आते रहे है। अब एक नया मामला सामने आया। वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट सवार को सीपीयू ने रोका तो उसने खुद को किच्छा विधायक राजेश शुक्ला के भतीजा बताया। उल्टा सीपीयू को अकड़ दिखा दी। फिर क्या था पुलिस ने लाकडाउन उल्लंघन और सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच महिला उप निरीक्षक ललिता पांडेय को सौंप दी गई है।

रुद्रपुर-बिना हेलमेट दौड़ रहा था युवक, सीपीयू ने रोका तो बोला विधायक का भतीजा हूं पढिय़े पूरी खबर

मामला गुरुवार दोपहर का है। बताया जा रहा है कि सीपीयू कर्मी किच्छा रोड, तीनपानी क्षेत्र में एसआई पुष्कर के नेतृत्व में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। एक बाइक सवार एक युवक बिना हेलमेट के वहां से गुजर रहा था। यह देख सीपीयू कर्मियों ने उसे रोक लिया। इस दौरान बाइक सवार ने खुद को किच्छा विधायक राजेश शुक्ला का भतीजा बताने लगा। और रोकने पर सीपीयू से आपत्ति जताने लगा। देखते ही देखतेे मौके पर हंगामा हो गया।

जैसे ही इसकी सूचना विधायक राजेश शुक्ला को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गए और मामला शांत कराया। लेकिन पुलिस ने विधायक शुक्ला के भतीजे का चालान कर दिया था। इस मामले में एसआई पुष्कर लस्वाल की तहरीर पर पुलिस ने विधायक शुक्ला के भतीजे आशीष के खिलाफ लाकडाउन उल्लंघन और सरकारी कार्य में बांधा पहुंचाने का केस दर्ज कर लिया है।