रूद्रपुर- यूपी पुलिस कांस्टेबल का हत्यारोपी अभी तक फरार, अब पुलिस ने रखा ये बड़ा इनाम

प्रदेश भर में आए दिन जमीनी विवादों के मामले सामने आते रहते है, लेकिन उत्तर प्रदेश के गदरपुर गांव से एक ऐसा जमीनी विवाद सामने आया है, जिसके बारें में आपने पहले कभी नही पढ़ा होगा। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के गदरपुर गांव का निवासी मयंक उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात
 | 
रूद्रपुर- यूपी पुलिस कांस्टेबल का हत्यारोपी अभी तक फरार, अब पुलिस ने रखा ये बड़ा इनाम

प्रदेश भर में आए दिन जमीनी विवादों के मामले सामने आते रहते है, लेकिन उत्तर प्रदेश के गदरपुर गांव से एक ऐसा जमीनी विवाद सामने आया है, जिसके बारें में आपने पहले कभी नही पढ़ा होगा। जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के गदरपुर गांव का निवासी मयंक उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात था, मयंक के भाई का गदरपुर में कुछ लोगों के साथ जमीन को लेकर पिछले कई दिनों विवाद चल रहा था।

रूद्रपुर- यूपी पुलिस कांस्टेबल का हत्यारोपी अभी तक फरार, अब पुलिस ने रखा ये बड़ा इनाम

बता दें कि अगस्त 2019 में मयंक अपने भाई के साथ गदरपुर आया था इस दौरान कुछ लोगों ने अचानक से मयंक पर गोलियां चला दी जिस कारण मौके पर उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनमें से चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। जबकि पांचवां हत्यारोपित मोहित चावला उर्फ गौरव उर्फ निक्का मोके पर फरार हो गया था। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा उसकी काफी छानबीन की गई, लेकिन न मिलने के कारण उस पर ऊधमसिंहनगर पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया था। एक साल बाद भी उसकी गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को डीजीएलओ अशोक कुमार ने मोहित पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया है। साथ ही डीजीएलओ अशोक कुमार ने एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर गिरफ्तारी के भी निर्देश दिए हैं।