रुद्रपुर-यहां से होती थी तमंचों की सप्लाई, तमंचों समेत दो युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर-यूएस नगर में लंबे समय से अपराधियों का बोलबाला रहा है। आये दिन कई वारदातें सामने आती है। ऐसे में पुलिस चौकनी रहती है। देर रात दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े। चेकिंग में उनके पास से तीन तमंचे और तीन कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि वह तमंचे बेचने जा रहे है।
 | 
रुद्रपुर-यहां से होती थी तमंचों की सप्लाई, तमंचों समेत दो युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर-यूएस नगर में लंबे समय से अपराधियों का बोलबाला रहा है। आये दिन कई वारदातें सामने आती है। ऐसे में पुलिस चौकनी रहती है। देर रात दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े। चेकिंग में उनके पास से तीन तमंचे और तीन कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि वह तमंचे बेचने जा रहे है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वही युवकों को तमंचे सप्लाई करने वाले रम्पुरा निवासी की पुलिस तलाश कर रही है।

देहरादून-उत्तराखंड लोक संगीत के बहुरेंगे दिन, अब यहां अपना गीत अपलोड करने पर मिलेंगे पैसे
रविवार देर रात रम्पुरा चौकी पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इस दौरान सूचना मिली कि रम्पुरा से कार सवार दो संदिग्ध कहीं जा रहे हैं। सूचना पर रम्पुरा चौकी प्रभारी केजी मठपाल के नेतृत्व में पुलिस ने किच्छा रोड पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस की चेकिंग देख कार सवार दो युवक वापस मुडऩे लगे। पुलिस कर्मियों ने कार एचआर.11.डी.3263 की घेराबंदी कर रोक लिया और उसमें सवार दो युवकों को दबोच लिया। कार में तलाशी पर उनके पास से तीन तमंचे और तीन कारतूस बरामद हुए।

हल्द्वानी-पिथौरागढ़ आपदा से प्रभावित लोगों को मदद की दरकरार, समाजसेवी ने लोगों से की ये अपील

पूछताछ में युवकों ने अपना नाम प्रीत विहार बर्फ फैक्ट्री के पास निवासी ऋषि शर्मा पुत्र अजय शर्मा और रम्पुरा निवासी बृजेश दिवाकर पुत्र प्रेम दास बताया। बताया कि उन्होंने तमंचे रम्पुरा निवासी एक व्यक्ति से खरीदे हैं। वह तमंचे बेचने के लिए जा रहे थे।