रूद्रपुर- मोबाइल ऐप के माध्यम से युवक के लूटे 50 हजार, देखिए यह था ऐप

रूद्रपुर में धोकाधड़ी के माध्यम से युवक के 50 हजार ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रूद्रपुर के हरीश कुमार को उनके फोन पर एक सदेंश आया जिसमें एक फोन नम्बर दिया गया था। जिस नम्बर पर सदेंहवाहक द्वारा काॅल करने को कहा गया और बताया कि उनका पेटीएम एैक्सपायर होने की
 | 
रूद्रपुर- मोबाइल ऐप के माध्यम से युवक के लूटे 50 हजार, देखिए यह था ऐप

रूद्रपुर में धोकाधड़ी के माध्यम से युवक के 50 हजार ठगने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रूद्रपुर के हरीश कुमार को उनके फोन पर एक सदेंश आया जिसमें एक फोन नम्बर दिया गया था। जिस नम्बर पर सदेंहवाहक द्वारा काॅल करने को कहा गया और बताया कि उनका पेटीएम एैक्सपायर होने की अतिंम स्थिति में है। हरीश के काॅल करने पर काॅलर्स ने हरीश को एक ऐप डाउनलोड करने को कहा हरीश ने काॅलर्स द्वारा बताए गए ऐप को डाउनलोड किया और उस पर कार्य करने के दौरान हरीश के खाते में से 49 हजार 900 रूपये काॅलर्स द्वारा निकाल लिए गए। हरीश ने इस घटला की शिकायत साइबर सेल को की और चोरी हुए पैसे वापस मांगने की अपील की है। हरीश ने साइबर सेल को उसका विजया बैंक में बचत खाता है और पेटीएम से लिंक है। साइबर सेल ने बताया कि मामले की जांज की जा रही है।