रुद्रपुर-पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सजग दिखी सरकार, सीएम ने किया भूमि-पूजन

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा व अन्य कार्यक्रमों को देखते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा आज प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का विधिवत भूमि पूजन किया गया। सीएम रावत द्वारा रैली की तैयारियों को लेकर किये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर संबन्धित अधिकारियों
 | 
रुद्रपुर-पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सजग दिखी सरकार, सीएम ने किया भूमि-पूजन

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा व अन्य कार्यक्रमों को देखते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा आज प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का विधिवत भूमि पूजन किया गया। सीएम रावत द्वारा रैली की तैयारियों को लेकर किये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर संबन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री की तीसरी रैली ऐतिहासिक व अभूतपूर्व होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के उत्तराखण्ड आगमन को देखते हुए पूरे प्रदेश मेें जोश है। रैली में कुमांऊ मंडल के साथ-साथ गढवाल मंडल के लोग भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेगें। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्था सुव्यवस्थित तरीके से हो हम सब लोग व्यवस्थाओं का पालन करें।

रुद्रपुर-पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सजग दिखी सरकार, सीएम ने किया भूमि-पूजन

कार्यकर्ताओंं को बराबर की जिम्मेदारी-सीएम

उन्होंने कहा कि व्यवस्था बनाने में पार्टी कार्यकर्ताओं की भी जिला प्रशासन के बराबर जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार से उत्तराखण्ड को अनेक प्रकार के सौगात मिली है। उन्होंने कहा नैनीताल के लिए पेयजल के लिए नई डीपीआर बनायी जा रही है। साथ ही मंसूरी में भी पेयजल योजना हेतु शीघ्र स्वीकृृति मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि जौली ग्राण्ड से गुहाटी के लिये विमान सेवा शुरू कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध परियोजना को केन्द्रीय जलायोग की तकनीकी सलाहकार समिति ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि यह बहुद््देशीय योजना है, हमारी आस है कि इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जाय। उन्होंने कहा कि जमरानी बांध के बन जाने से उत्तर प्रदेश व उत्तराखण्ड को सिचांई व पेयजल का लाभ मिलेगा।

रुद्रपुर-पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सजग दिखी सरकार, सीएम ने किया भूमि-पूजन

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय भट््ट, जिला अध्यक्ष शिव अरोरा, क्षेत्रीय विधायक द्वारा भी अपने विचार रखे गये। इस मौके पर शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय, सहकारिता मंत्री डा. धनसिंह रावत, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, मेयर रामपाल सिंह, पूर्व सांसद बलराज पासी, गजराज बिष्ट, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष दानसिंह रावत, आयुक्त कुमांऊ राजीव रौतेला, डीआइजी अशोक कुमार, जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल, एसएसपी वरिन्दरजीत सिंह, एडीएम जगदीश चन्द्र काण्डपाल आदि मौजूद थे।