रुद्रपुर ऑनलाइन सस्ती कार के चक्कर में ओएलएक्स पर हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस थाने पहुंचा युवक

रुद्रपुर- आज युवा ऑनलाइन खरीददारी खूब कर रहे है। घर से सामान से लेकर वाहनों तक की बुकिंग ऑनलाइन कर रहे है। लेकिन ऑनलाइन के चक्कर में कई युवाओं को चूना लग चुका है। ऐसे ही एक मामला रुद्रपुर मेें देखने को मिला। यहां ऑनलाइन सस्सी कार खरीदने के चक्कर में एक युवक को ठगों
 | 
रुद्रपुर ऑनलाइन सस्ती कार के चक्कर में ओएलएक्स पर हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस थाने पहुंचा युवक

रुद्रपुर- आज युवा ऑनलाइन खरीददारी खूब कर रहे है। घर से सामान से लेकर वाहनों तक की बुकिंग ऑनलाइन कर रहे है। लेकिन ऑनलाइन के चक्कर में कई युवाओं को चूना लग चुका है। ऐसे ही एक मामला रुद्रपुर मेें देखने को मिला। यहां ऑनलाइन सस्सी कार खरीदने के चक्कर में एक युवक को ठगों ने हजारों की चपत लगा दी।

जब उसकी कार की डिलीवरी नहीं आयी तक उसने उस नंबर पर संपर्क किया तो उसे ठगी का अहसास हो गया। युवक दो बार पेटीएम से भुगतान कर चुका था। ठगी की सूचना उसने पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

रुद्रपुर ऑनलाइन सस्ती कार के चक्कर में ओएलएक्स पर हुआ कुछ ऐसा कि पुलिस थाने पहुंचा युवक

लगा हजारों का चूना

रुद्रपुर के सनी डेल्स कॉलोनी निवासी अजय माहेश्वरी पुत्र अनिल माहेश्वरी ने पुलिस को दी तहरीर देते हुए बताया कि उसने ओएलएक्स पर कार की बिक्री का विज्ञापन देखा। जिसके बाद उसने मोबाइल पर मंजीत नामक युवक से संपर्क किया और कार की ऑनलाइन कर दी। मंजीत के कहने पर उसने विमल कामारी के पेटीएम अकाउंट पर 5000 की रकम ट्रांसफर कर दिये।

इसके बाद 23 मार्च को कार रामपुर में पहुंचने की बात कहकर गुलाबो देवी के पेटीएम में 15999 डाल दिये। फिर उसने कार के रुद्रपुर पहुंच जाने की बात की तो गुलाबो देवी के अकाउंट में एक बार फिर से 26500 की रकम डाल दी। इसके बाद उसका फोन बंद हो गया और कार भी नहीं मिली। तब जाकर उसे ठगी का अहसास हुआ तो वह पुलिस स्टेशन पहुंचा।

WhatsApp Group Join Now
News Hub