रुद्रपुर-सांसद भट्ट ने गिनाई मोदी सरकार के एक साल की उपब्धियां, ऐसे धरातल पर उतारा संकल्प पत्र

रुद्रपुर-आज सांसद अजय भट्ट ने प्रतिनिधियों से बात करते हुए मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर विभिन्न उपलब्धियों का बखान किया। सांसद भट्ट ने कहा कि देश से धारा 370, 35, हटाने का बड़ा कार्य प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने किया। भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के देश की सत्ता संभालने के बाद
 | 
रुद्रपुर-सांसद भट्ट ने गिनाई मोदी सरकार के एक साल की उपब्धियां, ऐसे धरातल पर उतारा संकल्प पत्र

रुद्रपुर-आज सांसद अजय भट्ट ने प्रतिनिधियों से बात करते हुए मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर विभिन्न उपलब्धियों का बखान किया। सांसद भट्ट ने कहा कि देश से धारा 370, 35, हटाने का बड़ा कार्य प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने किया। भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के देश की सत्ता संभालने के बाद भारत विश्व स्तर पर मजबूती से उभरा है। देश की जनता ने प्रधानमंत्री के कार्यों पर मुहर लगाते हुए उन्हें दोबारा ज्यादा बहुमत से देश का प्रधानमंत्री चुना है। ऐसे में प्रधानमंत्री को बदनाम करने वाली कांग्रेस को भी जनता ने हमेशा आइना दिखाया है।

रुद्रपुर-सांसद भट्ट ने गिनाई मोदी सरकार के एक साल की उपब्धियां, ऐसे धरातल पर उतारा संकल्प पत्र

देहरादून-सीएम ने ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक, ऐसे होगा आपदा की चुनौतियों से सामना

सांसद भट्ट ने कहा कि भाजपा ने चुनाव घोषणा-पत्र में लिखी हर बात को धरातल पर उतारने का कार्य किया गया है। मोदी ने सीएए को डंके की चोट पर लागू किया, जबकि शाहीन बाग विपक्ष की सोची समझी साजिश थी। उन्होंने कहा कि मोदी किचन के जरिए 19 करोड़ फूड पैकेट, पांच करोड़ मास्क व पौने पांच करोड़ राशन किट दिए गए। जिसमें से आठ लाख 23 हजार कार्यकर्ता घरों से बाहर निकल कर राहत कार्यों में लगे रहे।