रुद्रपुर- संभाल के जनाब! यहां बड़े कारोबारी ऐसे कर रहे कोरोना फैलाने की तैयारी, इनके लिए कौन PM और कौन CM!

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग दिन रात मेहनत कर रहा है। वही उधमसिंह नगर जिले के कुछ कारोबारी और किसान सरकार के सारे प्रयासों को धुमिल करने का कार्य कर रहे है। जनाकारी मुताबिक प्रदेश सरकार से उद्योगिक गतिविधियों को शुरु करने की अनुमति मिलने के बाद
 | 
रुद्रपुर- संभाल के जनाब! यहां बड़े कारोबारी ऐसे कर रहे कोरोना फैलाने की तैयारी, इनके लिए कौन PM और कौन CM!

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एक ओर जहां स्वास्थ्य विभाग दिन रात मेहनत कर रहा है। वही उधमसिंह नगर जिले के कुछ कारोबारी और किसान सरकार के सारे प्रयासों को धुमिल करने का कार्य कर रहे है। जनाकारी मुताबिक प्रदेश सरकार से उद्योगिक गतिविधियों को शुरु करने की अनुमति मिलने के बाद यहां के कई कारोबारियों द्वारा लॉकडाउन के नियमों का बेधड़क उल्लघंन किया जा रहा है। इतना ही नहीं इनके द्वारा कई ऐसे कार्य भी किये जा रहे है, जिनसे प्रदेश में कोरोना बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है।

रुद्रपुर- संभाल के जनाब! यहां बड़े कारोबारी ऐसे कर रहे कोरोना फैलाने की तैयारी, इनके लिए कौन PM और कौन CM!

उत्तरप्रदेश से गैर रुप से मंगवा रहे श्रमिक

जानकारी मुताबिक उधमसिंह नगर के कई राईस मीलर और इट भट्टे चालक उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से अपनी मीलों में काम करने के लिए मज़दूरों को मंगवा रहे है। पीएम और सीएम के आदेशों की परवाह करे बिना मज़दूर बाहरी राज्य से उत्तराखंड में लॉकडाउन के बीच लाये जा रहे है, जो कि भारत सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन नियमों के विरुद्ध है। ऐसे में इन मज़दूरों मे यदी कोई भी कोरोना संक्रमित पाया जाता है, तो इससे जनपद की बड़ी जन संख्या Covid-19 से प्रभावित हो सकती है। बावजूद इसके ये कारोबारी खुले आम सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रदेश में कोरोना वायरस को दावत दे रहे है।

पुलिस कर रही कार्यवाई

हालाकिं ऐसे लोग जो इस तरह चोरी छिपे श्रमिकों को जनपद में दाखिल कराने का कार्य कर रहे है, पुलिस भी इनपर नज़र रखे हुए है। उधमसिंह नगर के एसएसपी बरिंदर जीत सिंह की माने तो प्रशासन, नियमों का उल्लघंन करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाई कर रही है। बीते दिनों पुलिस ने रुद्रपुर के हेमकुंड सीड्स पर गलत तरीके से श्रमिको को लाने का मुकदमा दर्ज किया था।

रुद्रपुर- संभाल के जनाब! यहां बड़े कारोबारी ऐसे कर रहे कोरोना फैलाने की तैयारी, इनके लिए कौन PM और कौन CM!

इसके अलावा नानकमत्ता के दो राईस मीलर शिव शक्ति और शांती के साथ ही केला खेड़ा स्थित इट भट्टे के खिलाफ भी पीलीभीत से गैर रुप से श्रमिकों को मंगवाने का मुकदमा दर्ज हुआ। इन सबके खिलाफ पुलिस ठोस कार्यवाई कर रही है। इन सबको को देखते हुए एसएसपी ने ऐसे लोगो से अपील की है कि प्रदेश के ही बेरोजगारों को ट्रेन करके अपने कामों में लगाए, भारत सरकार के लॉकडाउन नियमों का उल्लघंन न करें।

यहाँ भी पढ़े

हल्द्वानी- बनभूलपुरा निवासियों के इस अनुशासन से डीएम सविन बंसल हुए खुश, अब मुस्लिम बस्ती में दिए ये आदेश

देहरादून-इन नौ जिलों में 3 मई के बाद सरकार दे सकती है छूट, चार जिले संवेदनशील