रुद्रपुर- एक जीरो के चक्कर में निलंबित हो गये दो सिपाही, पढिय़े कैसे पुलिस ने कर दिये डेढ़ लाख के 15 लाख

रुद्रपुर-ऊधमसिंह नगर जिले में दो सिपाहियों को इनती छोटी से गलती की सजा भुगतनी पड़ी। जब मामला पकड़ में आया तो कोतवाली और एसएसपी कार्यालय में तैनात इन पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि जांच में दोनों की लापरवाही सामने आई थी। मामला बड़ा चौकाने वाला निकला।
 | 
रुद्रपुर- एक जीरो के चक्कर में निलंबित हो गये दो सिपाही, पढिय़े कैसे पुलिस ने कर दिये डेढ़ लाख के 15 लाख

रुद्रपुर-ऊधमसिंह नगर जिले में दो सिपाहियों को इनती छोटी से गलती की सजा भुगतनी पड़ी। जब मामला पकड़ में आया तो कोतवाली और एसएसपी कार्यालय में तैनात इन पुलिस कर्मियों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि जांच में दोनों की लापरवाही सामने आई थी। मामला बड़ा चौकाने वाला निकला। सिपाहियों ने एक टैक्ट्रर की कीमत 15 लाख दिखा दी। यह बात बीते दिनों एसएसपी कार्यालय में दस्तावेजों की जांच के दौरान यह मामला पुलिस अधिकारियों के सामने आया। जिसे लेकर एसएसपी सख्त दिखे। एसएसपी बरिदरजीत सिंह ने एसएसपी कार्यालय में तैनात कांस्टेबल नवीन और रुद्रपुर कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल पूरन चंद्र को निलंबित कर दिया है।

रुद्रपुर- एक जीरो के चक्कर में निलंबित हो गये दो सिपाही, पढिय़े कैसे पुलिस ने कर दिये डेढ़ लाख के 15 लाख

ट्रैक्टर की कीमत लिख दी 15 लाख

बताया जा रहा है कि भूरारानी क्षेत्र से एक ट्रैक्टर चोरी हुआ था। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। लिखा पढ़ी में ट्रैक्टर की कीमत डेढ़ लाख दर्ज होनी थी, लेकिन पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते उसमें एक जीरो बढ़ गया। इससे ट्रैक्टर की कीमत 15 लाख रुपये दर्ज हो गई थी। एक जीरो से टैक्ट्रर 15 लाख का हो गया। मामले में लापरवाही मिलने पर एसएसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया।