रूद्रपुर- होम क्वारंनटाइन में युवक-युवती की मौत से दहला यूएसनगर, कारण सुन रह जाएंगे दंग

इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया, कहा जा रहा है कि युवती पिछले कई दिनों से बुखार और खासी से जूझ रही थी ऐसे में इलाज के अभाव में उसने आज सुबह दम तोड़ दिया वहीं जसपुर खुर्द निवासी 29 साल का युवक मंगलवार को दिल्ली से इलाज करा कर वापस
 | 
रूद्रपुर- होम क्वारंनटाइन में युवक-युवती की मौत से दहला यूएसनगर, कारण सुन रह जाएंगे दंग

इस घटना से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया, कहा जा रहा है कि युवती पिछले कई दिनों से बुखार और खासी से जूझ रही थी ऐसे में इलाज के अभाव में उसने आज सुबह दम तोड़ दिया वहीं जसपुर खुर्द निवासी 29 साल का युवक मंगलवार को दिल्ली से इलाज करा कर वापस गांव पहुंचा था। इसके बाद उसे होम क्वारेंटिन किया गया लेकिन आज सुबह उसकी मौत हो गई। कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी ने बताया की युवक को किडनी, लीवर और हार्ट की प्रॉब्लम थी इसलिए उसे होम क्वारेंटिन की सलाह दी गई थी।

रूद्रपुर- होम क्वारंनटाइन में युवक-युवती की मौत से दहला यूएसनगर, कारण सुन रह जाएंगे दंग

युवक के पिता ने डॉक्टर को बताया कि उनकी बेटे से रात एक बजे तक बात हुई थी। तब उसने नींद न आने की बात कही आज सुबह जब देखा तो वह जीवित नहीं था। कोविड-19 टेस्ट के लिए उसके सैंपल लिया गया स्वास्थ्य विभाग को जैसे ही युवक की मौत की जानकारी हुई तो कोविड-19 टेस्ट के लिए उसका सैंपल लिया गयाए जिसे जांच के लिए लैब भेज दिया गया हैण् वहीं, टांडा उज्जैन निवासी 22 वर्षीय युवती कुछ दिन पहले खासी बुखार की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास अस्पताल आई थी जिसे देख डॉक्टर ने उसे बताया था कि यह टीबी की बीमारी से ग्रसित है इसलिए किसी बड़े अस्पताल में अपना इलाज कराए फिर वह युवती अपने चेकअप के लिए मंगलवार को हल्द्वानी गई थी, लेकिन आज सुबह उसकी भी मौत हो गईए जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। डॉ अमरजीत ने बताया कि युवती का भी सैंपल लिया गया है जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है।