रुद्रपुर-जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, यहां बगैर शैक्षिक योग्यता का इलाज कर रहा था झोलाछाप

रुद्रपुर-आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा नैदानिक स्थापन अधिनियम 2010 एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान लालपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता में स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्रों व झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर छापेमारी की गई। लालपुर में एस के क्लीनिक जिसमें डॉक्टर मंडल बिना किसी शैक्षिक योग्यता एवं बिना पंजीकरण के
 | 
रुद्रपुर-जिले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, यहां बगैर शैक्षिक योग्यता का इलाज कर रहा था झोलाछाप

रुद्रपुर-आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा नैदानिक स्थापन अधिनियम 2010 एवं पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान लालपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता में स्थित अल्ट्रासाउंड केंद्रों व झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर छापेमारी की गई। लालपुर में एस के क्लीनिक जिसमें डॉक्टर मंडल बिना किसी शैक्षिक योग्यता एवं बिना पंजीकरण के मरीजों का इलाज किया जा रहा था। स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा क्लीनिक को सील सीज कर दिया गया। इसके बाद अर्चना क्लीनिक जिसमें शर्मिला जयसवाल केंद्र संचालक के रूप में उपस्थित थी।

रामनगर- अब रामनगर से बांद्रा के लिये दौडे़गी साप्ताहिक मेल एक्सप्रेस, पढ़िये पूरी समय सारणी

बिना पंजीकरण के एवं बिना किसी पंजीकृत डॉक्टर के क्लीनिक चलाया जा रहा था। मौके पर ही स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सील कर दिया गया। वहीं साईं पैथ लैब पर 5000 का जुर्माना एवं शिवा डेंटल क्लीनिक में 2000 का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद किच्छा क्षेत्र अंतर्गत अल्ट्रासाउंड केंद्रों में निरीक्षण की कार्रवाई की गई। बाटला हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड केंद्र को चेक किया गया। जिसमें फॉर्म-एफ में कमी होने पर चेतावनी दी गई और भविष्य में गलती ना होने को कहा कि गया गुप्ता अल्ट्रासाउंड केंद्र में भी निरीक्षण किया गया, जिसमें सबकुछ सही पाया गया।

रानीखेत-राज्यमंत्री धनसिंह के आश्वासन पर माने छात्र, जानिये क्या है पूरा मामला

इसी क्रम में सितारगंज में भी स्वास्थ विभाग द्वारा निरीक्षण की कार्रवाई की गई। सितारगंज में सक्सेना नर्सिंग होम अल्ट्रासाउंड सेंटर में डॉक्टर पुष्प लता सक्सेना के औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में गर्भवती महिलाओं द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म एफ जाने में कमियां पाए जाने के संबंध में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कड़ी फटकार लगाई गई। वहां हिदायत दी गई और उसे सुधार किए जाने हेतु कहा कि इसी क्रम में तुरना हॉस्पिटल में भी औचक नरीक्षण किया गया। अल्ट्रासाउंड केंद्र के समस्त दस्तावेज चेक किए गए जिसमें सभी चीज सही पाई गई।

हल्द्वानी- एनएसयूआई ने उठाई ये मांग, प्राचार्य ने कही ये बात

इसी क्रम में नानकमत्ता क्षेत्र अंतर्गत नानकमत्ता एक्स-रे इमेजिंग डायग्नोस्टिक सेंटर मनोरंजन मंडल उर्फ मनोज रवि फार्मा क्लीनिक बालाजी ऑफ एंड डेंटल पवन राना मेडिकल स्टोर माइंड डेंटल केयर को मौके पर ही सील सीज किया गया। वह नानकमत्ता हॉस्पिटल रोड के पंजीकरण को मौके पर ही निस्तारण की संस्तुति कर दी गई। आज जिला स्तर पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए डॉ अविनाश खन्ना अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा बताया गया कि उपरोक्त में से आठ झोलाछाप डॉक्टरों एवं बिना पंजीकरण के चल रहे अवैध क्लीनिको को सील किया गया। इस दौरान दक्षिण में पीसीपीएनडीटी इंचार्ज प्रदीप महर, शंकर गुप्ता क्लिनिक, स्टेब्लिशमेंट इंचार्ज द्वारा संयुक्त टीम बनाकर कर छापेमारी की गई।