रुद्रपुर/हल्द्वानी- ज्वैलरी खरीदने जब बंसल ज्वैलर्स है तब कहीं और क्यों जाना

रुद्रपुर/हल्द्वानी- इस लॉकडाउन के चलते बंसल ज्वेलर्स ने अपने समय का सही सदुपयोग करते हुए ज्वेलरी की मार्केट में नया धमाल मचाया है यहां गोल्ड के मार्केट प्राइस को देखते हुए अपने कस्टमर की जेब पर प्रभाव ना पड़े उसके लिए अधिक फैलावट वाली ज्वेलरी हल्के वजन में तैयार की है 40 ग्राम में जो
 | 
रुद्रपुर/हल्द्वानी- ज्वैलरी खरीदने जब बंसल ज्वैलर्स है तब कहीं और क्यों जाना

रुद्रपुर/हल्द्वानी- इस लॉकडाउन के चलते बंसल ज्वेलर्स ने अपने समय का सही सदुपयोग करते हुए ज्वेलरी की मार्केट में नया धमाल मचाया है यहां गोल्ड के मार्केट प्राइस को देखते हुए अपने कस्टमर की जेब पर प्रभाव ना पड़े उसके लिए अधिक फैलावट वाली ज्वेलरी हल्के वजन में तैयार की है 40 ग्राम में जो डिजाइन बनते थे उन्हें 30 से 32 ग्राम में तैयार किए हैं और 100 ग्राम के डिजाइन 75 से 80 ग्राम में बनाए हैं हर एक महिला की इच्छा डायमंड सेट खरीदने की होती है लेकिन यह पहले तीन से चार लाख में मिलता था इसके लिए बंसल ज्वेलर्स ने अपनी मेहनत से साठ हजार से शुरू कर डेढ़ से दो लाख में काफी फैलावट के साथ लॉन्च किया है जेंट्स रिंग के डिजाइन देखते ही बनते हैं लेडीज डायमंड रिंग मात्र पांच हजार से शुरू की है।

रुद्रपुर/हल्द्वानी- ज्वैलरी खरीदने जब बंसल ज्वैलर्स है तब कहीं और क्यों जाना
80 ग्राम की फैलावट वाला सेट मात्र 58 ग्राम में

बंसल ज्वेलर्स के डायरेक्टर दीपांशु बंसल ने बताया कि हमने ग्राहकों की जेब पर महंगाई की मार ना पड़े वह पहले की तरह खुलकर खरीदारी करते रहें इसके लिए हमने इन हल्के वजन में फैलावट की ज्वेलरी लांच की है बंसल ज्वेलर्स के स्वामी प्रदीप बंसल कहते हैं शुद्धता का पूरा ध्यान हम रखते हैं और इसलिए केवल हॉलमार्क ज्वैलरी ही बनाते हैं जिसे ग्राहकों की नजर के सामने चेक कराने के लिए रुद्रपुर और हल्द्वानी के दोनों स्टोर पर इंपोर्टेड मशीन भी लगा रखी है हम अपनी ज्वैलरी में लाइफटाइम शुद्धता की गारंटी देते हैं इसलिए हमारे ग्राहक भी कहते हैं कि *जब बंसल ज्वेलर्स है तो कहीं और क्यों जाना।