रुद्रपुर- फ्रेंच स्पेल बी के फाइनल लाइव राउंड पहुंची भारतीयम स्कूल की छात्राएं, अब दिल्ली में होगा फाइनल मुकाबला

Rudrapur News- आज भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल भी छात्राओं की सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है। भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल दो छात्राओं का चयन इंटरनेशनल फ्रेंच स्पेल बी के फाइनल लाइव राउंड के लिए हुआ है। Le Frehindi Paris द्वारा कई देशों
 | 
रुद्रपुर- फ्रेंच स्पेल बी के फाइनल लाइव राउंड पहुंची भारतीयम स्कूल की छात्राएं, अब दिल्ली में होगा फाइनल मुकाबला

Rudrapur News- आज भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने एक बार फिर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। स्कूल भी छात्राओं की सफलता पर गर्व महसूस कर रहा है। भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल दो छात्राओं का चयन इंटरनेशनल फ्रेंच स्पेल बी के फाइनल लाइव राउंड के लिए हुआ है। Le Frehindi Paris द्वारा कई देशों में आयोजित होने वाली इस फैंसीसी प्रतियोगिता में स्कूल राउंड एवं जोनल राउंड क्वालीफाई करने के बाद दोनों छात्रों ने ये मुकाम हासिल किया है। यशिका जोशी और आरोही गगनेजा दोनों ही कक्षा 6ठीं की छात्राएं है।

रुद्रपुर- फ्रेंच स्पेल बी के फाइनल लाइव राउंड पहुंची भारतीयम स्कूल की छात्राएं, अब दिल्ली में होगा फाइनल मुकाबला रुद्रपुर- फ्रेंच स्पेल बी के फाइनल लाइव राउंड पहुंची भारतीयम स्कूल की छात्राएं, अब दिल्ली में होगा फाइनल मुकाबला
अपनी इस सफलता का श्रेय बच्चों ने स्कूल और अपने फ्रेंच टीचर महेंद्र विक्रम शाह को दिया है। फाइनल लाइव राउंड का आयोजन दिल्ली के इंडियन इंटरनेशनल सेंटर लोधी एस्टेट में 18 जनवरी 2020 को किया जायेगा। इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्य शिखा गौतम ने बच्चों की उपलब्धि पर बधाई दी और फाइनल राउंड के लिए शुभकामनाएं दी।