रुद्रपुर-ईएसआईसी अस्पताल में इस बात को लेकर प्रबंधक पर बिफरे बंशीधर भगत, सवालों का जवाब नहीं दे पाया अस्पताल अधीक्षक

रुद्रपुर-शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश महामंत्री कुलदीप, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जला मुख्यालय स्थित ईएसआईसी अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत नाराज हो गये। उन्होंने कहा कि 97 करोड़ की लागत से बनाया अस्पताल सफेद हाथी साबित हो
 | 
रुद्रपुर-ईएसआईसी अस्पताल में इस बात को लेकर प्रबंधक पर बिफरे बंशीधर भगत, सवालों का जवाब नहीं दे पाया अस्पताल अधीक्षक

रुद्रपुर-शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश महामंत्री कुलदीप, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जला मुख्यालय स्थित ईएसआईसी अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत नाराज हो गये। उन्होंने कहा कि 97 करोड़ की लागत से बनाया अस्पताल सफेद हाथी साबित हो रहा है। इसके बाद उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से सवाल किये तो वह मुंह देखती रह गई। वह भगत के सवालों का जवाब नहीं दे पायी।

रुद्रपुर-ईएसआईसी अस्पताल में इस बात को लेकर प्रबंधक पर बिफरे बंशीधर भगत, सवालों का जवाब नहीं दे पाया अस्पताल अधीक्षक
बता दें कि जिला मुख्यालय में स्टेडियम के पीछे स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम का अस्पताल केंद्र सरकार की ओर से बनवाया गया है। जहां श्रमिकों के इलाज की व्यवस्था की गई है। लेकिन इसके बावजूद भी अस्पताल परिसर में अव्यवस्था है। आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत वहां पहुंचे तो उन्होंने नाराजगी जताई। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने अस्पताल पर खर्च किया है उस हिसाब से श्रमिकों को सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। जो कि चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अस्पताल की व्यवस्थाएं शीघ्र सुधारी जाए। इसके लिए वह केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार से भी वार्ता करेंगे। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ दीपशिखा सवालों के उचित जवाब नहीं दे सकी।