रुद्रपुर- अचानक डिवाडर से टकरा गया विधायकों को लेकर आ रहा वाहन, बीच सडक़ पर पलटा तो सहम उठे लोग

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क-दिल्ली से चुनाव प्रचार कर लौट रहे द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी और चंपावत के विधायक पूरन फत्र्याल का वाहन हापुड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गमीमत रही कि सभी सकुशल बच गये। बताया जा रहा है कि गाड़ी डिवाइडर पर ही पलट गई। इन दिनों दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में चुनाव
 | 
रुद्रपुर- अचानक डिवाडर से टकरा गया विधायकों को लेकर आ रहा वाहन, बीच सडक़ पर पलटा तो सहम उठे लोग

रुद्रपुर-न्यूज टुडे नेटवर्क-दिल्ली से चुनाव प्रचार कर लौट रहे द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी और चंपावत के विधायक पूरन फत्र्याल का वाहन हापुड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गमीमत रही कि सभी सकुशल बच गये। बताया जा रहा है कि गाड़ी डिवाइडर पर ही पलट गई। इन दिनों दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में चुनाव अपने अंतिम चरण पर है। दोनों विधायक दिल्ली में एक चुनाव जनसभा में शामिल कर वापस आ रहे थे। अचानक उनकी गाड़ी हापुड़ के पास पलट गई।

रुद्रपुर- अचानक डिवाडर से टकरा गया विधायकों को लेकर आ रहा वाहन, बीच सडक़ पर पलटा तो सहम उठे लोग

द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी व चंपावत के विधायक पूरन फत्र्याल इस हादसे में बाल-बाल बचे। बताया जा रहा है किवाहन में पांच लोग सवार थे। हादसे में विधायक फत्र्याल के गनर अनुराग सिंह के हाथ में चोट आई है। जबकि चालक रामसिंह विधायक की गाड़ी चला रहा था।

WhatsApp Group Join Now
News Hub