रुद्रपुर- कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ की बिगड़ी हालत, दिल्ली के इस अस्पताल में किया रेफर

उत्तराखंड में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। कोरोना संक्रमित होने के बाद से बीमार चल रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ की तबीयत और बिगड़ गई। इसके चलते उन्हें दिल्ली मैक्स में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन
 | 
रुद्रपुर- कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ की बिगड़ी हालत, दिल्ली के इस अस्पताल में किया रेफर

उत्तराखंड में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। संक्रमित मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है। कोरोना संक्रमित होने के बाद से बीमार चल रहे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ की तबीयत और बिगड़ गई। इसके चलते उन्हें दिल्ली मैक्स में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित होने के बाद वे घर पर आइसोलेट थे। उनके परिजनों से मिली सूचना के अनुसार दो दिन से उनका बुखार नहीं उतर रहा था। इसके अलावा बीपी और शुगर की दिक्कत भी बढ़ गई है। एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना ने हालत बिगड़ती देख उन्हें हायर सेंटर रेफर किया था। पूरे मामले की जानकारी खुद उन्होंने अपने फेसबुक पर साझा की है।

रुद्रपुर- कांग्रेस नेता तिलकराज बेहड़ की बिगड़ी हालत, दिल्ली के इस अस्पताल में किया रेफर

8100 मरीज हो चुके ठीक

उत्तराखंड में रविवार को कोरोना संक्रमण के 235 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 12 हजार पार पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, आज हरिद्वार में सबसे ज्यादा 55 मामले सामने आए थे। वहीं, अल्मोड़ा, चंपावत और पौड़ी में तीन-तीन, चमोली में 25, देहरादून में 49, नैनीताल में 21, टिहरी में 32, ऊधमसिंह नगर में 21 और उत्तरकाशी में 23 संक्रमित मरीज मिले थे। इसके बाद अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12175 हो गई है। बता दें कि वर्तमान में 3997 केस सक्रिय हैं और 8100 मरीज ठीक हो चुके हैं।