रुद्रपुर-सीबीएसई में भारतीयम इंटरनेशनल ने लहराया परचम, 12वीं में शाहिस्ता सदफ स्कूल टॉपर

रुद्रपुर- हर साल की तरह इस बार फिर भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा12 के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी योग्यता का परचम लहराया। आज जारी हुए सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में विज्ञान प्रवाह की शाहिस्ता सदफ ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढाया है। वहीं विज्ञान प्रवाह में रिंकी लोहिया 95.8
 | 
रुद्रपुर-सीबीएसई में भारतीयम इंटरनेशनल ने लहराया परचम, 12वीं में शाहिस्ता सदफ स्कूल टॉपर

रुद्रपुर- हर साल की तरह इस बार फिर भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा12 के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक क्षेत्र में अपनी योग्यता का परचम लहराया। आज जारी हुए सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट में विज्ञान प्रवाह की शाहिस्ता सदफ ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढाया है। वहीं विज्ञान प्रवाह में रिंकी लोहिया 95.8 प्रतिशत, वसुंधरा पंत 95.6 प्रतिशत, गरिमा कुंवर 94.8 प्रतिशत, सुहानी गिरी 94.2 प्रतिशत, मृदुल विरलका 93.8 प्रतिशत, प्रवीण खुल्बे 93.6 प्रतिशत, अंकित गंगवार 93.4 प्रतिशत, सौम्य चंद 92.6 प्रतिशत, बीनकल गांधी 92.2 प्रतिशत, आदित्य शर्मा 91.4 प्रतिशत, पलक शर्मा 91.4 प्रतिशत, मोहित सिंह तंवर 91.2प्रतिशत, चारवी क्वात्रा 90.8 प्रतिशत, वाणिज्य प्रवाह के अनुषा जैन ने 91.4 प्रतिशत, अनन्या गोयल 90.6 प्रतिशत, झलक अग्रवाल 90.6 प्रतिशत, वंशिता कालरा 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया।

रुद्रपुर-सीबीएसई में भारतीयम इंटरनेशनल ने लहराया परचम, 12वीं में शाहिस्ता सदफ स्कूल टॉपर

इस खुशी के मौके पर विद्यार्थियों को बधाई देते हुए विद्यालय के प्रबंधक भारत गोयल ने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा का ज्ञान प्रदान करना है। विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यहंा शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास की ओर ध्यान दिया जाता है। गुरजीत सिंह कामरा, विवेक गोयल व प्रधानाचार्या शिखा गौतम ने विद्यार्थियो को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।