रुद्रपुर-कार्निवाल 2020 में भारतीयम स्कूल ने कराया कंपटीशन, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में इन प्रतिभाओं ने मारी बाजी

ऊधमसिंह नगर गॉट टैलेंट के अंतर्गत आज भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा गांधी पार्क में चल रहे कार्निवाल 2020 में ऑन द स्पॉट पेंटिंग कम्पटीशन के फाइनल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बाजपुर ब्लॉक से ब्यूटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही रुद्रपुर ब्लॉक से जाह्नवी मालवाल ने दूसरा तथा प्राप्त किया।
 | 
रुद्रपुर-कार्निवाल 2020 में भारतीयम स्कूल ने कराया कंपटीशन, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में इन प्रतिभाओं ने मारी बाजी

ऊधमसिंह नगर गॉट टैलेंट के अंतर्गत आज भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा गांधी पार्क में चल रहे कार्निवाल 2020 में ऑन द स्पॉट पेंटिंग कम्पटीशन के फाइनल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में बाजपुर ब्लॉक से ब्यूटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही रुद्रपुर ब्लॉक से जाह्नवी मालवाल ने दूसरा तथा प्राप्त किया। काशीपुर ब्लॉक से ईशान सैफी और बाजपुर ब्लॉक से आयुषी चौरसिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में बाजपुर ब्लॉक के हर्ष सागर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही खटीमा ब्लॉक से गुरलीन कौर और काशीपुर ब्लॉक से इशानी अग्रवाल दूसरे स्थान पर रही, सान्या पाशा रुद्रपुर ब्लॉक से तीसरे स्थान पर रही।

रुद्रपुर-कार्निवाल 2020 में भारतीयम स्कूल ने कराया कंपटीशन, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में इन प्रतिभाओं ने मारी बाजी

जिले के सभी आठ ब्लॉक के सरकारी एवं निजी स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। ब्लॉक स्तर से चयनित होकर आये जूनियर वर्ग में 78 और सीनियर वर्ग में 54 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराइ। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग का विषय प्राकर्तिक संसाधनों का संरक्षण और जूनियर वर्ग के लिए बेटी बचाओ रखा गया। प्रतियोगिता का विषय एवं नियम की जानकारी प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व बच्चों को दी गई। विषय पाकर बच्चों ने अपनी परिकल्पना को कागज पर उकेरा। सभी बच्चे प्रतियोगिता में उत्साहित नजर आये। बच्चों की बनाई पेंटिंग देखकर जहा अभिभावक बेहद खुश नजर आये वही कार्निवल में मौजूद लोगों ने भी बच्चों की खूब सराहना की।

रुद्रपुर-कार्निवाल 2020 में भारतीयम स्कूल ने कराया कंपटीशन, ऑन द स्पॉट पेंटिंग में इन प्रतिभाओं ने मारी बाजी
कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर से चयनित सभी बच्चों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गए। प्रतियोगिता की निर्णायक दल में बिरला विद्या मंदिर नैनीताल से गिरीश चंद्र शर्मा और सेठ एमआर जैपुरिआ, लखनऊ से विशाल कुमार रहे। कार्यक्रम में ऊधम सिंह नगर एसोसिएशन ऑफ इंडिपेंडेंट स्कूल के अध्यक्ष मनोज खेर, भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य शिखा गौतम समेत मनदीप सिंह, गौरव बिष्ट, शीनू, रिद्धि और रजत मौजूद रहे।